मुम्बई। देश की दिग्गज फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनी हिन्दूस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने मंगलवार को दूसरी तिमाही के नतीजे की घोषणा कर दी है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में कंपनी को 2,009 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 11,442 करोड़ रुपये रही है। इस तिमाही में कंपनी को 11,200 करोड़ की आय होने का अनुमान था। दूसरी तिमाही में कंपनी की घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 3 फीसदी रही है। कंपनी ने 14 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
नतीजे की घोषणा करते हुए कंपनी प्रबंधन ने कहा कि दूसरी तिमाही में शहरी इलाकों की मांग में दबाव दिखा है। हालांकि, डिमांड रिकवरी को लेकर उम्मीद कायम है। कंपनी ने कहा है कि ऑपरेशन और सर्विसेज प्री-कोविड लेवल पर लौट आए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved