• img-fluid

    IndiGO की फ्लाइट में भारी बवाल, शख्स ने पायलट से की मारपीट, यह है पूरा मामला

  • January 15, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । विमान (plane) में यात्रियों (passengers) के हंगामा करने और क्रू पर हमला करने का एक और मामला सामने आया है। खबर है कि फ्लाइट में हो रही देरी से नाराज एक शख्स ने पायलट पर ही हमला (attack on pilot) बोल दिया। अब इस घटना के आरोप बताए जा रहे यात्री को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


    वीडियो में क्या
    वायरल वीडियो पैसेंजर सीट से शूट किया गया है। इसमें नजर आ रहा है कि पायलट और क्रू के अन्य सदस्य खड़े हुए हैं और कुछ घोषणा कर रहे हैं। अचानक एक शख्स तेजी से दौड़ता हुआ आता है और पायलट पर हमला कर देता है। इस घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद यात्री और एयर होस्टेस जमकर शोर मचाने लगते हैं। जबकि, मारपीट का शिकार हुआ पायलट अंदर चला जाता है।

    इधर, दिल्ली पुलिस भी वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन मोड में आ गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

    क्या था मामला
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना Indigo के विमान की है। हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि विमान कौन सा था। कहा जा रहा है कि विमान की शुरुआती टीम ने FDTL यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्स का उल्लंघन किया, जिसके चलते विमान में नए पायलट पहुंचे और वह अनाउंसमेंट कर रहे थे। खास बात है कि फ्लाइट में काफी देरी भी हो चुकी थी।

    इसी बीच पीले रंग की हुडी पहने हुए एक युवक आया और पायलट पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि मारने वाले शख्स और एयर होस्टेस के बीच बाद में बहस भी हुई। एक ओर जहां शख्स कह रहा है, ‘चलाना है चलाओ, नहीं चलाना है मत चलाओ खोल गेट…। हम यहां कितनी देर से बैठे हुए हैं।’ यहां बीच बचाव करने पहुंची एयर होस्टेस को भी कहते हुए सुना जा सकता है, ‘…तो आप यह नहीं कर सकते।’

    Share:

    अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेंगे बैंक, यूपी में 22 को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

    Mon Jan 15 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कई राज्यों के अवकाश कैलेंडर (holiday calendar) के अनुसार, उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति महोत्सव/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू के उपलक्ष्या में आज यानी 15 जनवरी को कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम और असम में बैंक बंद (bank closed) हैं। वहीं 16 जनवरी यानी मंगलवार को तमिलनाडु में तिरुवल्लुवर दिवस के उपलक्ष्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved