डेस्क: प्रकृति ने अपने अंदर कई राज दफ़न कर रखे हैं. इन राज के बारे में अचानक ही लोगों को जानकारी होती है. सालों से ये राज दफ़न ही रहते हैं. चीन के जंगल में एक विशाकलाय गड्ढा (Huge Sinkhole Discoverd) मिला है. इस गड्ढे को हाल ही में खोजा गया. ये 630 फीट का गड्ढा है, जिसे लेये काउंटी में पाया गया. ये गड्ढा इतना बड़ा है कि इसके अंदर अपनी ही एक अलग दुनिया है. इस दुनिया में सूरज की रोशनी ज्यादा नहीं पहुंचती है. इसके बावजूद अंदर से जो नजर देखने को मिला, उसने लोगों को भी हैरान कर दिया. हाल ही में एक शख्स इस गड्ढे में जाकर वापस लौटा. उसी ने लोगों को इस गड्ढे की दूसरी दुनिया से अवगत कराया.
गड्ढे के बारे में लोकल लोगों का कहना है कि ये अंतहीन है. इसे लोकल भाषा में शेनयिंग तिआंकेंग कहते हैं. इसकी गहराई करीब एक हजार फ़ीट है जबकि इसकी चौड़ाई 490 फ़ीट. 6 मई को चेन लिक्सिन नाम के एक शख्स की अगुवाई में केव एक्सपीडिशन टीम इस गड्ढे के अंदर कूदी. साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स की टीम को इस गड्ढे में तीन एंट्रेस डोर मिले हैं. अंदर के नज़ारे के बारे में टीम ने लोगों के साथ शेयर किया. इसकी तस्वीरें लोगों को भी हैरान कर रही है.
घने जंगल से भरा है गड्ढा
ये गड्ढा बेहद घने जंगल से भरा हुआ है. इसमें कई ऐसे बंबू स्टिक्स पाए गए, जो रेयर हैं. साथ ही इसके अंदर 130 फ़ीट ऊंचे-ऊंचे पेड़ भी हैं. ये सारे पेड़ गड्ढे के एन्ट्रेंस की तरफ झुके हैं. इसकी वजह है सिर्फ वहीं पर आने वाली सूरज की रोशनी. सारे पेड़ रौशनी के लिए एंट्रेंस पर ही झुक गए हैं. इस नए सिंकहोल के मिलने के साथ ही इस इलाके में मौजूद सिंकहोल्स की टोटल संख्या 30 हो गई है. लिक्सिन ने लाइव साइंस को बताया कि इस छेद के अंदर ऐसे कई पेड़ों की स्पीसीज हो सकती है, जिसके बारे में अभी तक कभी सुना नहीं गया है.
ऐसे हुआ होगा सिंकहोल का निर्माण
जंगल के बीचोबीच बने इस सिंकहोल के निर्माण के बारे में कई तरह की बातें की जा रही है. कहा जा रहा है कि इसका निर्माण घुलनशील चट्टानों के घुलने से हुआ होगा. साथ ही लगातार बहते पानी की वजह से भी ये इलाका धंस कर गड्ढे में बदल गया होगा. बता दें कि कई बार अचानक ही जमीन के धंसने से सिंकहोल का निर्माण हो जाता है. 2020 में छन के क्सीनिंग में बीच सड़क एक सिंकहोल बन गया था. इसने एक पूरी बस को निगल लिया था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved