इन्दौर। पलासिया चौराहा स्थित सांघी मोटर के वर्कशाप में कल देर रात लगी भीषण आग के कारण इलाके में हडक़ंप मच गया। धमाके के साथ आग लगने से चौराहे पर खड़े लोग भागने लगे। यहां शोरूम के यार्ड में आग फैलने से करीब 12 से अधिक पुरानी और नई गाडिय़ां जलकर खाक हो गईं। वर्कशाप तक पहुंचने के लिए एक ही एंट्री गेट होने के कारण फायरकर्मियों को भी काफी मशक्कत करना पड़ी और पिछले हिस्से से जाकर आग बुझाना पड़ी। रातभर दमकलकर्मी आग बुझाते रहे। उधर, पीथमपुर में पाइप बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। वहीं स्टार चौराहा पर एक गुमटी जल गई।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात एक बजे पलासिया स्थित सांघी मोटर्स के वर्कशाप में आग लग गई और भीषण रूप धारण कर लिया। दमकल सूत्रों के अनुसार यहां कई धमाके होते रहे। फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष दुबे ने बताया कि करीब एक लाख दस हजार लीटर पानी और दो हजार लीटर फोम का उपयोग आग बुझाने के दौरान किया गया। यहां कई पुरानी और नई गाडिय़ां जली हैं, जिनमें एक सबसे महंगी कार वेंटेज भी शामिल है। इसके अलावा आलमारियां और उनमें रखे दस्तावेज भी जल गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फायरकर्मियों को उस पर नियंत्रण पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। वर्कशाप में जाने के लिए एक ही एंट्री गेट होने से कई गाडिय़ां गेट में फंस गईं। बाद में पिछले रास्ते से पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया गया। चारों तरफ धुआं फैलने से भी आग बुझाने में बाधा आती रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved