• img-fluid

    सांघी मोटर के वर्कशाप में भीषण आग, 12 कारें जलीं

  • June 11, 2024

    • शार्ट सर्किट से हुई घटना, 1 एंट्री गेट होने से दमकलकर्मी हुए परेशान

    इन्दौर। पलासिया चौराहा स्थित सांघी मोटर के वर्कशाप में कल देर रात लगी भीषण आग के कारण इलाके में हडक़ंप मच गया। धमाके के साथ आग लगने से चौराहे पर खड़े लोग भागने लगे। यहां शोरूम के यार्ड में आग फैलने से करीब 12 से अधिक पुरानी और नई गाडिय़ां जलकर खाक हो गईं। वर्कशाप तक पहुंचने के लिए एक ही एंट्री गेट होने के कारण फायरकर्मियों को भी काफी मशक्कत करना पड़ी और पिछले हिस्से से जाकर आग बुझाना पड़ी। रातभर दमकलकर्मी आग बुझाते रहे। उधर, पीथमपुर में पाइप बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। वहीं स्टार चौराहा पर एक गुमटी जल गई।


    मिली जानकारी के अनुसार कल रात एक बजे पलासिया स्थित सांघी मोटर्स के वर्कशाप में आग लग गई और भीषण रूप धारण कर लिया। दमकल सूत्रों के अनुसार यहां कई धमाके होते रहे। फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष दुबे ने बताया कि करीब एक लाख दस हजार लीटर पानी और दो हजार लीटर फोम का उपयोग आग बुझाने के दौरान किया गया। यहां कई पुरानी और नई गाडिय़ां जली हैं, जिनमें एक सबसे महंगी कार वेंटेज भी शामिल है। इसके अलावा आलमारियां और उनमें रखे दस्तावेज भी जल गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फायरकर्मियों को उस पर नियंत्रण पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। वर्कशाप में जाने के लिए एक ही एंट्री गेट होने से कई गाडिय़ां गेट में फंस गईं। बाद में पिछले रास्ते से पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया गया। चारों तरफ धुआं फैलने से भी आग बुझाने में बाधा आती रही।

    Share:

    नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर होगी कार्रवाई, 25 स्थान चिह्नित

    Tue Jun 11 , 2024
    इंदौर। शहर में नशाखोरी करने वालों और उन्हें सप्लाय करने वालों के खिलाफ नारकोटिक्स विंग लगातार कार्रवाई करेगी। ऐसे 25 से ज्यादा स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां नशे का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है। कम उम्र के बच्चे भी नशे के आदी हो गए हैं। इस पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved