• img-fluid

    Share Market: बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1490 अंक टूटा, फरवरी से अब तक निवेशकों ने गंवाए 29 लाख करोड़

  • March 07, 2022


    नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी तेज जंग के चलते कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार शेयर बाजार में बीते हफ्ते की सुस्ती दिखाई दी। लाल निशान पर खुलने के बाद दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1491 अंक या 2.74 फीसदी की भारी गिरावट लेते हुए 52,843 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 382 अंक या 2.35 फीसदी फिसलकर 15,863 के स्तर पर बंद हुआ।

    लाल निशान पर हुई थी शुरुआत
    इससे पहले बीएसई के सेंसेक्स ने 1100 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार की शुरुआत की थी। खुलने के साथ ही इसमें गिरावट बढ़ती गई और एक घंटे के दौरान ही यह 1404 अंक तक टूट गया। मामला यहीं नहीं थमा और सेंसेक्स दिन में 1800 अंक से ज्यादा टूटा। जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 380 अंक फिसलकर 15,866 के स्तर पर कारोबार शुरू किया और दिन के कारोबार के दौरान यह 450 अंकों से ज्यादा तक टूटा। सोमवार को बैंकिंग शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली।


    एक महीने में निवेशकों को तगड़ा घाटा
    एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी महीना शेयर बाजार के लिए बेहद बुरा साबित हुआ और मार्च में भी यही सिलसिला जारी है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो फरवरी महीने से अब तक भारतीय निवेशकों ने 29 लाख करोड़ रुपये का घाटा उठाया है। इस बीच हालिया आई एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, महज 15 फरवरी के बाद से निवेशकों को हुए नुकसान का देखें तो रूस के हमले के शिकार यूक्रेन की पूरी जीडीपी से ज्यादा भारतीय निवेशकों के पैसे डूब गए हैं। भारी नुकसान झेल रहे निवेशकों में अब रूस-यूक्रेन युद्ध आगे खिंचने का डर घर कर गया है।

    Share:

    ईडी रिमांड के बाद नवाब मलिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    Mon Mar 7 , 2022
    मुंबई । पीएमएलए (PMLA) की एक विशेष अदालत (Special Court) ने सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री (Minority Affairs Minister) नवाब मलिक (Nawab Malik) को करीब 20 साल पहले के एक संदिग्ध जमीन सौदे से जुड़े कथित धनशोधन मामले में 21 मार्च तक 14 दिनों (14 days) की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved