नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कपंनी Infinix ने पिछले हफ्ते ही अपने नए Infinix Zero Ultra और Infinix Zero 20 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन्हें मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए हैं। जी हां इन दोनों फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है। Infinix Zero Ultra में 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और Zero 20 में 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ कीमत के बारे में बता रहे हैं।
Infinix Zero Ultra और Zero 20 की कीमत और उपलब्धता
Infinix Zero Ultra 5G के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Coslight Silver और Genesis Noir में उपलब्ध है। वहीं Infinix Zero 20 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Space Gray, Glitter Gold और Green Fantasy में उपलब्ध है। बैंक ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से 10 प्रतिशत (2000 रुपये तक) डिस्काउंट है। वहीं फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत यानी कि 3,000 रुपये तक छूट मिल रही है।
Infinix Zero Ultra और Zero 20 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Infinix Zero Ultra में 6.8 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Dimensity 920 पर काम करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 OS पर बेस्ड Infinix XOS UI पर काम करता है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 180W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Infinix Zero 20 में 6.7 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन Helio 99 पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 OS पर बेस्ड Infinix XOS UI पर काम करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved