img-fluid

कोरोना के मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटे में आए 80 नए केस; रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत

June 13, 2023

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार के मुकाबले आज कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,248 हो गई है।

मंत्रालय द्वारा जारी अपडेट किए गए आंकड़ों में कोविड मामले की कुल संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,892 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है।

बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,58,820 हो गई और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। कोरोना रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।


देश में कोरोना के मामले
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Share:

भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से निलंबित किया भारतीय रेलवे ने

Tue Jun 13 , 2023
गुवाहाटी । भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaigudi West Bengal) और बांग्लादेश की ढाका छावनी (Dhaka Cantonment of Bangladesh) के बीच चलने वाली (Running Between) मिताली एक्सप्रेस (Mitali Express) को अस्थायी रूप से निलंबित किया (Temporarily Suspended) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved