• img-fluid

    सुबह से भारी भीड़, श्राद्धकर्म जारी

  • October 06, 2021

    • सर्वपितृ अमावस्या पर शिप्रा स्नान के लिए घाटों पर उमड़ रही लोगों की भीड़-कई क्षेत्रों में वाहनों की कतार लगी

    उज्जैन। आज श्राद्ध पक्ष का समापन है और सर्वपितृ अमावस्या के चलते पूर्वजों को बिदाई देने के लिए सुबह से बड़ी संख्या में लोग गयाकोठा तीर्थ व सिद्धवट मंदिर पहुँच रहे हैं। इससे पहले स्नान के लिए रामघाट से लेकर सिद्धनाथ घाट तक लोगों की भीड़ उमड़ रही है। घाटों तथा श्राद्ध तर्पण वाले स्थानों के आसपास वाहनों की कतारें भी नजर आ रही है। आज 16 दिन के श्राद्ध पक्ष का समापन होना है। सर्वपितृ अमावस्या पर लोग आज अपने पूर्वजों को शिप्रा स्नान के उपरांत गया कोठा और सिद्धवट पर श्राद्ध प्रक्रिया संपन्न कर बिदाई दे रहे हैं। सुबह से ही गया कोठा तीर्थ पर कल जैसी लोगों की लंबी कतारें मंदिर के बाहर नजर आ रही थीं। लोग क्रम से मंदिर में पूजन अर्चन करने पहुँच रहे थे और इसके बाद समीप के सभामंडप में अपने पूर्वजों के निमित्त पंडितों की मौजूदगी में श्राद्ध कर्म संपन्न करा रहे थे।



    इसी के साथ सभी अपने-अपने पूर्वजों को अगले श्राद्ध पक्ष तक के लिए बिदाई दे रहे थे। इधर सर्वपितृ अमावस्या पर मोक्षदायिनी क्षिप्रा में स्नान करने के लिए भी आज सुबह अलग-अलग घाटों पर हजारों श्रद्धालु पहुँचे जिसमें सिद्धवट तथा रामघाट पर भी स्नान करने वालों की भीड़ लगी हुई थी। रामघाट पर आ जसुबह से बाहर के श्रद्धालु स्नान के लिए बड़ी संख्या में जुट गए थे। रामघाट से लेकर छोटी रपट तक और दत्त अखाड़ा घाट पर भी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी और यहां आस-पास पार्किंग में वाहनों की कतार लगी हुई थी। स्नान कर लोग महाकाल दर्शन करने भी पहुँच रहे थे इसलिए सिद्धवट और गयाकोठा तीर्थ समेत महाकाल मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन द्वारा रामघाट पर व्यवस्था नहीं दिखी क्योंकि प्रशासन सर्वपितृ अमावस्या पर पूरी तरह सिद्धवट की व्यवस्था में लगा हुआ था, जबकि इस बार रामघाट पर भी बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे थे। हालांकि बाद में रामघाट से लेकर गोपाल मंदिर और पटनी बाजार क्षेत्र में भी भीड़ नियंत्रण की कोशिश में पुलिस लग गई थी।

    Share:

    प्रियंका के कमेंट पर भड़के अखिलेश, कहा-वो कमरे में बंद थीं, इसलिए हमारा संघर्ष नहीं देख पाईं

    Wed Oct 6 , 2021
    नई दिल्ली: यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर बवाल भले ही थम गया हो लेकिन राजनीति अभी भी जारी है. बुधवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आजतक से खास बात की. इस दौरान जब उनसे प्रियंका को लेकर सवाल पूछा गया तो भड़क गए. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved