• img-fluid

    कुबेरेश्वरधाम पर सावन माह में श्रद्धालु की अपार भीड़

  • July 10, 2023

    • हाईवे पर सडक़ के दोनों ओर एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी

    सीहोर। जिला मु यालय के समीपस्थ चितावलियाहेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों श्रावण मास पर हर रोज हजारों की सं या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। रविवार को श्रद्धालुओं ने यहां पर आकर पूजा अर्चना की, वहीं आस-पास के कई गांवों से महिलाएं कलश में जल भरकर धाम पर पहुंच रही है। रविवार को श्रावन माह में दर्शन करने लाखों की सं या में श्रद्धालुओ के आने का दावा किया गया, जिसके कारण हाईवे पर सडक़ के दोनों ओर एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। प्रशासन ने यहां पर ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए करीब 45 से अधिक जवानों को लगाया गया है।



    इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को सावन माह के दौरान यहां पर गुरुदेव भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में यहां पर पूजा अर्चना करने आ रहे है। करीब चालीस किलोमीटर दूर से ग्राम उलझावन से सिर पर कलश धारण कर आने वाली महिलाओं ने बताया कि वह हर साल जल को कलश में लेकर कुबेरेश्वरधाम पर भगवान का अभिषेक करने आते है, इसी तरह इंदौर से आई महिला मंडल ने भी यहां पर भजन कीर्तन किया।

    Share:

    सावन सोमवार पर शिवालयों में हुए रुद्राभिषेक

    Mon Jul 10 , 2023
    उदयपुर में बच्चों का अंबार गंजबासौदा। श्रावण सोमवार पर स्थानीय शिवालयों में भक्तिभाव से भगवान भोलेनाथ का पंचामृत और बिल पत्रों से अभिषेक किया। उदयपुर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। शहरी व ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा का अभिषेक पूजन करने पहुंचे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved