उज्जैन। श्रावण मास की पहली सवारी कल शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से निकलेगी और शहर में आज सुबह से बेतहाशा भीड़ लगी हुई है। एक अनुमान के अनुसार कल शहर में 5 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी और इसके लिए आज शाम प्रशासन की मॉकड्रिल होगी।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आज शाम महाकाल के सवारी मार्ग पर मॉकड्रिल की जाएगी। इधर आज सुबह से महाकाल क्षेत्र में ऑटो-ई रिक्शा और अन्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों को दूर पार्किंग पर रोककर श्रद्धालुओं को पैदल भेजा जा रहा है। सुबह से हरिफाटक पुल सहित इंदौर रोड पर वाहनों की रेलमपेल मची हुई है। कल शनिवार को महाकाल मंदिर में आने वालों की भीड़ थी और आज सुबह से शहर में लाखों श्रद्धालु उज्जैन आए हैं जिसके चलते मंदिर क्षेत्र में भीड़ बढ़ गई है और पुलिस ने व्यवस्था संभालने के लिए सुबह से महाकाल जाने वाले मार्गों पर ई रिक्शा और ऑटो सहित अन्य वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी है।