वॉशिंगटन। अंतरिक्ष में आज यानि गुरुवार की रात ऐसी अनोखी घटनाएं (unique events) एक साथ घटित होने जा रही हैं जिनका संयोग कई सैकड़ों वर्षों में भी नहीं हई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार धरती की ओर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) से तीन गुना बड़ा ऐस्टरॉइड तेजी से बढ़ रहा है। अगले महीने यह ऐस्टरॉइड (asteroid) पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश कर जाएगा।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि इस ऐस्टरॉइड का नाम 2021 NY1 है। यह पृथ्वी के निकट आने वाली (near-Earth objects) 17 वस्तुओं में से एक है, जिसे पिछले 60 दिनों से वैज्ञानिक ट्रैक कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार नव अर्द्धचंद्र के सबसे ज्यादा पास पहुंचकर शुक्र ग्रह अपनी सर्वाधिक चमक भी बिखेरेगा। इन तीनों घटनाओं का एक साथ घटित होना आज की रात को दुर्लभ ही नहीं बल्कि दुर्लभतम बना देगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved