• img-fluid

    Huawei का यह दमदार स्‍मार्टफोन जल्‍द हो सकता है लांच, ये हो सकतें हैं फीचर्स

    December 30, 2020

    Huawei बहुत जल्द चीन में अपने नए स्मार्टफोन Mate 40E को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को WPC और TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इन लिस्टिंग में हुवावे मेट 40E के कुछ अहम फीचर्स का पता चल गया है। बताया जा रहा है कि मेट 40E दिखने में मेट 40 जैसा ही होगा, लेकिन इसमें कंपनी Kirin 900E 5G चिपसेट ऑफर करेगी।

    संभावित फीचर्स :
    फोन में 1090×2377 पिक्सल रेजॉलूश के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन पतले बेजल वाला हो सकता है और इसमें पंच-होल डिजाइन वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। फोन 8जीबी तक के रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

    प्रोसेसर के तोर पर इसमें Kirin 900E मिलने वाला है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।

    ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड EMUI 10 पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100mAh की बैटरी मिल सकती है, जो फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 के साथ दूसरे सभी स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए जाएंगे। फोन की कीमत क्या होगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को देख कर ऐसा माना जा रहा है कि यह 40 हजार रुपये के आसपास की कीमत के साथ मार्केट में एंट्री कर सकता है।

    Share:

    Samsung Galaxy A31 स्‍मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें फीचर्स व कीमत

    Wed Dec 30 , 2020
    Samsung ने भारत में अपने पॉप्युलर हैंडसेट गैलेक्सी ए31 की कीमत में कटौती कर दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने जानकारी दी है कि Samsung Galaxy A31 अब कम दाम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी U डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप और 5000mAh […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved