img-fluid

Huawei P40 4G स्‍मार्टफोन जबरदस्‍त फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

March 02, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस‍ निर्माता कंपनी Huawei ने अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन Huawei P40 4G को शानदार व जबदस्‍त फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि Huawei P40 5G के जैसे स्पेसिफिकेशन से लैस है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जबकि रैम व स्टोरेज में आपको सिंगल विकल्प में मिलेगा। हुवावे पी40 4जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फ्रंट में कंपनी ने सेल्फी कैमरा और इन्फ्रारेड सेंसर का कॉम्बिनेशन दिया है, जो कि कैप्सूल आकार के कटआउट में स्थित है। इसमें चारों तरफ स्लिम बेजल्स दिए गए हैं। यह Huawei P40 सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें Huawei P40 5G, Huawei P40 Pro 5G और Huawei P40 Pro+ 5G स्मार्टफोन शामिल हैं।

Huawei P40 4G स्‍मार्टफोन खास फीचर्स (Special features)
हुवावे पी40 4जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन 5जी वेरिएंट जैसे ही है, जो कि पिछले साल मार्च में लॉन्च हुआ था। डुअल-सिम (नैनो) हुआवे पी40 4जी में 6.1 इंच (1,080×2,340 पिक्सल) का ओलेड पैनल डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर किरिन 990 प्रोसेसर से लैस है। फोन का डायमेंशन 148.9×71.06×8.5mm है और इसका वज़न 175 ग्राम है। स्टोरेज के लिए, हुआवे पी40 4जी में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।


कैमरा और बैटरी फीचर्स
कैमरा की बात करें तो, Huawei P40 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.9 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल सेंसर है। इसमें 16-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है, जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल सेंसर और एक इन्फ्रारेड सेंसर शामिल है। इन दिनों सेंसर को एक कैप्सूल के आकार के होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है। Huawei P40 4G में 3,800 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो कि 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Huawei P40 4G स्‍मार्टफोन कीमत और उपलब्‍धता (price and availability)
Huawei P40 4G फोन की कीमत चीन में CNY 3,988 (लगभग 45,250 रुपये) है, जिसमें आपको इसका इकलौता 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Huawei P40 4G में डार्क ब्लू और फोरेस्ट सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेंगे। फिलहाल इसकी प्री-बुकिंग JD.com पर शुरू हो चुकी है। हालांकि, इसकी सेल कल 2 मार्च से शुरू होगी।

Share:

Military Coup: Myanmar में सू ची पर दो अन्य आरोप लगे, प्रदर्शन तेज

Tue Mar 2 , 2021
नैपीटॉ। म्यांमार (Myanmar) की कोर्ट में सोमवार को आंग सान सू ची के विरुद्ध दो अन्य मामले दर्ज किए गए। सूची की वकील ने बताया कि सोमवार को वह कोर्ट में राजधानी नैपीटॉ (Capital napitou) से वीडियो लिंक के माध्यम से पेश हुईं। वह ठीक लग रही थी। दरअसल, 01 फरवरी को सैन्य तख्तापलट (military […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved