• img-fluid

    Huawei Mate 40E स्‍मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच, जानें कीमत

  • March 10, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवइस निर्माता कंपनी Huawei ने अपने नये व लेटेस्‍ट समार्टफोन Huawei Mate 40E को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने Huawei Mate 40E स्‍मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स प्रदान कियें हैं । नया Huawei फोन Huawei Mate 40 के थोड़े बदले हुए वेरिएंट के रूप में आता है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। हुवावे मेट 40ई में होल-पंच डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 990E चिपसेट शामिल है। Mate 40 सीरीज़ में Huawei Mate 40E से पहले Mate 40, Mate 40 Pro, Mate 40 Pro+ और Mate 40 RS Porsche Design लॉन्च किए जा चुके हैं।



    Huawei Mate 40E स्‍मार्टफोन फीचर्स
    बात करें फीचर्स की तो Huawei Mate 40E स्‍मार्टफोन 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,376 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले शामिल है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपल रेट 240Hz है। डुअल-सिम (नैनो) हुवावे मेट 40ई एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 11.0 पर चलता है । फोन ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 990E चिपसेट से लैस आता है, जिसे Mali-G76 जीपीयू और 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। Huawei ने 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प दिए हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, इन्फ्रारेड (IR), यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। हुवावे मेट 40ई का डायमेंशन 158.6×72.5×8.8mm और वज़न 188 ग्राम है।

    Huawei Mate 40E स्‍मार्टफोन कीमत
    Huawei Mate 40E के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 51,500 रुपये) है, जबकि इसका 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल CNY 5,099 (लगभग 57,100 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन ब्राइट ब्लैक, ग्लेज़ व्हाइट और सीक्रेट सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। इसे वर्तमान में चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है और 18 मार्च से इसकी सेल शुरू होगी। हालांकि, भारत समेत अन्य बाज़ारों में इसकी उपलब्धता की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं।

    Huawei Mate 40E कैमरा और बैटरी फीचर्स
    Huawei Mate 40E स्‍मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो यह स्‍मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple rear camera setup) के साथ भी आता है, जिसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर (Selfie camera sensor) मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। Huawei Mate 40E में 4,200mAh की बैटरी मिलती है, जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 40W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी शामिल है।

    Share:

    Territorial Army में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हुआ प्रमोशन, अब बने कैप्टन

    Wed Mar 10 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आज एक निजी उपलब्धि के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि प्रादेशिक सेना (Territorial Army) जिससे वह 2016 से जुड़े हुए हैं, उसमें अब उनका प्रमोशन हो गया है। अनुराग ठाकुर पहले टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के तौर पर जुड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved