img-fluid

Huawei ने लॉन्‍च किया दमदार फीचर्स वाला नया लैपटॉप, देखें क्‍या आपके बजट में होगा फिट?

December 22, 2022

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Huawei ने Huawei MateBook 14s का intel core i9 प्रोसेसर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है। इस साल की शुरुआत में Huawei ने MateBook 14s लैपटॉप Intel 12th-gen कोर प्रोसेसर और 2.5k रेजॉल्यूशन डिस्प्ले चीन में लॉन्च किया था। यहां हम आपको इस लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।


Huawei MateBook 14s i9 version की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Huawei MateBook 14s i9 version के 16GB और 1TB SSD स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8699 yuan यानी कि 1,03,251 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह Space Gray, Bright Moon Silver और Spruce Green में उपलब्ध है।

MateBook 14s i9 version प्री सेल के लिए उपलब्ध है और बिक्री 29 दिसंबर से शुरू होगी। यह नया वेरिएंट बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध होगा। हालांकि 12th जनरेशन Core i7 वर्जन लैपटॉप की यूरोप में कीमत £1299.99 यानी कि 1,30,496 रुपये है।

Huawei MateBook 14s i9 version के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Huawei MateBook 14s i9 version में 14.2 इंच की 2.5K रेजोल्यूशन और 3:2 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz, 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 100% sRGB कलर गेमुट है। यह डिस्प्ले 10 प्वाइंट टच को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह लैपटॉप intel core i9 पर काम करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, बिल्ट इन 60Wh बैटरी और 90W GaN चार्जर मिलता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो हुवावे के इस लैपटॉप में थंडरबोल्ट 4, एचडीएमआई, यूएसबी-ए दिया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में नया MateBook 14s हाइपरटर्मिनल का सपोर्ट करता है, जो मोबाइल फोन, टैबलेट, मॉनिटर, स्मार्ट स्क्रीन और अन्य डिवाइसेज के साथ इंटरकनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करता है। यह डिवाइस मैटल बॉडी डिजाइन के साथ आती है, जिसका वजन करीब 1.43 किलो है।

Share:

कोहरे का कहर, 246 ट्रेनें रद्द

Thu Dec 22 , 2022
नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे (heavy fog) के चलते पिछले 24 घंटे में जहां सैकड़ों ट्रेनें 4 से 12 घंटे विलंब से चल रही हैं, वहीं 246 ट्रेनों को रद्द किया है, ताकि दुर्घटनाओं (accidents) को रोका जा सके।  इनमें से कुछ स्थायी रूप से तो कुछ आंशिक रूप से रद्द की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved