• img-fluid

    Huawei ने पेश किये MateBook 16 लैपटॉप और Smart Screen SE TV, जानें कीमत व फीचर्स

    May 20, 2021


    Huawei MateBook 16 और Huawei Smart Screen SE TV को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे मेटबुक 16 लैपटॉप में 3:2 डिस्प्ले और AMD Ryzen 5000H प्रोसेसर दिया गया है। यह लैपटॉप में 84Whr की बैटरी मौजूद है। हुवावे स्मार्ट स्क्रीन एसई एक मिड-रेंज टेलीविज़न है, जिसमें दो स्क्रीन साइज़ 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं। डिस्प्ले साइज़ के अलावा, यह दोनों टीवी एक जैसे फीचर्स से लैस हैं।

    Huawei MateBook 16 और Huawei Smart Screen SE कीमत व उपलब्‍धता
    Huawei MateBook 16 की कीमत CNY 6,299 (लगभग 71,500 रुपये) से शुरू होती है, जिसकी प्री-बुकिंग चीन में Vmall के जरिए शुरू कर दी गई है। इस लैपटॉप में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं डीप स्पेस ग्रीन और हाओयू सिल्वर। हुवावे मेटबुक 16 की सेल 1 जून से शुरू होगी।

    Huawei Smart Screen SE की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,400 रुपये) से शुरू होती है, जो कि टीवी के 55 इंच स्क्रीन साइज़ की कीमत है। इसके अलावा टीवी के 65 इंच मॉडल की कीमत CNY 4,299 (लगभग 48,800 रुपये) है। टीवी के लिए प्री-बुकिंग Vmall के माध्यम से शुरू हो गई है, वहीं सेल 1 जून से शुरू होगी। यह टीवी सिंगल इंटरस्टैलर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फिलहाल इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

    Huawei MateBook 16 लैपटॉप फीचर्स
    Huawei MateBook 16 विंडो 10 होम पर काम करता है। इसमें 16 इंच (2,520 x1,680 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है, 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 189ppi पिक्सल डेंसिटी शामिल है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 300 निट्स है और इसमें 178 डिग्री व्यूविंग एंगल मिलेगा। यह लैपटॉप दो सीपीयू विकल्प के साथ आता है, AMD Ryzen 7 5800H या AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर जो कि AMD Radeon Graphics, 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज से लैस है।

    कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो हुवावे मेटबुक 16 में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट्स, एचडीएमआई, 3.5mm कॉम्बो जैक शामिल है। लैपटॉप में 84Whr की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 12.5 घंटे का लोकल 1080p वीडियो प्लेबैक मिलता है। इसमें फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड और पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। लैपटॉप में 720p एचडी वेब कैमरा, दो स्पीकर, दो माइक्रोफोन शामिल है। लैपटॉप का भार 1.99 किलोग्राम है।



    Huawei Smart Screen SE टीवी फीचर्स
    नई Huawei Smart Screen SE टीवी HarmonyOS 2 पर चलते हैं और यह Honghu Smart चिप से लैस हैं। इन टीवी में बॉर्डरलेस डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है, जो दो साइज़ में आता है 55 इंच और 65 इंच। दोनों ही एलसीडी डिस्प्ले 3,840×2,160 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9, Rhine डबल आई प्रोटेक्शन और 92 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट शामिल है। टीवी में 13 मेगापिक्सल का AI मैग्नेटिक कैमरा दिया गया है, जो कि टॉप पर 180 डिग्री रोटेटिंग फिक्चर के साथ स्थित है। जिसके जरिए आप वीडियो कॉल के दौरान इसमें परफेक्ट एंगल की तलाश कर सकते हैं।
    huawei

    Huawei Smart स्क्रीन एसई में 16 जीबी रैम और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट मौजूद है। इसमें कई पोर्ट मौजूद है, जिसमें दो HDMI 2.0 पोर्ट, एक एवी इन, एक यूएसबी टाइप-ए, एक SPDIF पोर्ट, एक RJ45 और एक DTMB शामिल है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें फैमिली कैमरा फंक्शन मौजूद है, जो फोटो क्लिक करते समय टीवी को व्यूफाइंडर के रूप में काम करने देता है, स्क्रीन कास्टिंग के लिए DLNA/मीराकास्ट डुअल-प्रोटोकॉल सपोर्ट और बड़ी स्क्रीन पर फोटो और फाइल ट्रांसफर करने के लिए Huawei Share सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन पर Smart Life ऐप जरिए पेयर होता है।

    Share:

    सड़क हादसों की जानकारी IRAD App में अपलोड करें

    Thu May 20 , 2021
    एडीजी पुलिस प्रशिक्षण ने पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश भोपाल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police) पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान डी.सी. सागर (D.C. Sagar) ने जिलों को भारत सरकार (Indian government) के आईआरएडी (IARD) में सड़क दुर्घटनाओं संबंधी सभी प्रविष्टियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया है कि अभी मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved