img-fluid

Huawei Band 6 इन आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लॉन्‍च, इतनी है कीमत

July 09, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Huawei Band 6 को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Huawei Band 6 में एमोलेड डिस्प्ले के साथ दो सप्ताह के बैकअप वाली बैटरी दी गई है। हुवावे के इस फिटनेस बैंड में हर्ट रेट मॉनिटर के अलावा स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है। इस बैंड में 96 वर्कआउट मोड दिया गया है। इस बैंड पर फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन मिलेंगे।

Huawei Band 6 के फीचर्स
Huawei Band 6 में 1.47 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 194×368 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें UV ट्रिटेट स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्टैप है। इसका वजन महज 18 ग्राम है। इसकी बैटरी को लेकर हेवी इस्तेमाल के बाद 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। दावा है कि महज पांच मिनट की चार्जिंग में दो दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसमें TruSeen 4.0 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर, TruSleep 2.0 स्लीप मॉनिटर और कंपनी का TruRelax स्ट्रेस मॉनिटर फीचर है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है।

इसमें मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग के अलावा फोन पर प्ले होने वाले म्यूजिक को कंट्रोल करने की भी सुविधा है। इसे आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बैंड में 96 वर्कआउट मोड दिए गए हैं जिनमें रनिंग, स्विमिंग, इलिप्टिकल, रोविंग और ट्रेडमिल आदि शामिल हैं। इससे फोन के कैमरे को भी ओपन किया जा सकता है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है यानी यह 50 मीटर गहरे पानी में जाने पर भी खराब नहीं होगा। चार्जिंग के लिए इसमें मैग्नेटिक सपोर्ट दिया गया है।



Huawei Band 6 की कीमत
Huawei Band 6 की कीमत 4,490 रुपये है। इसकी बिक्री HUAWEI Band 6 की बिक्री अमेजन इंडिया से 12 जुलाई से होगी। 12-14 जुलाई के बीच HUAWEI Band 6 खरीदने वालों ग्राहकों को 1,990 रुपये का HUAWEI Mini स्पीकर फ्री में मिलेगा।

Share:

चंडीगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में सलमान खान और उनकी बहन को किया तलब

Fri Jul 9 , 2021
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा खान तथा अन्य सात लोगों को धोखाधड़ी में एक मामले में तलब किया है। चंडीगढ़ पुलिस के अधीक्षक केतन बंसल ने बताया की उन्हें जवाब देने के लिए 13 जुलाई तक का समय दिया गया है। मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved