नई दिल्ली । टेक कंपनी HTC ने रूस में अपने नए एंट्री लेवल फोन HTC Wildfire E Plus को लॉन्च कर दिया है। HTC Wildfire E Plus को रूस की ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है। HTC Wildfire E Plus में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल में सेल्फी कैमरा है। HTC Wildfire E Plus एक 4G स्मार्टफोन है जिसके साथ Android 12 Go Edition मिलता है।
HTC Wildfire E Plus की कीमत
HTC Wildfire E Plus की बिक्री एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में हो रही है। HTC Wildfire E Plus की कीमत 7,990 रशियन रूबल यानी करीब 11,000 रुपये है। HTC Wildfire E Plus को ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में HTC Wildfire E Plus की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
HTC Wildfire E Plus की स्पेसिफिकेशन
HTC Wildfire E Plus में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन मिलेगा। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
HTC Wildfire E Plus में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का कुल वजन 190 ग्राम है। HTC Wildfire E Plus में 5150mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग है। HTC Wildfire E Plus में वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved