सिडनी (Sydney)। भारतीय स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय (Indian star player HS Prannoy) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Australian Open Super 500 Badminton Tournament) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रणय ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन युवा प्रियांशु राजावत (Priyanshu Rajawat) को शिकस्त दी।
प्रणय ने राजावत को 21-18, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को पुरुष एकल फाइनल में प्रणय का सामना चीन के वेंग होंग यांग से होगा।
ऑरलियन्स मास्टर्स चैंपियन राजावत ने हमवतन किदांबी श्रीकांत को एकतरफा पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 21-13, 21-8 से हराकर सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहली बार प्रवेश किया था।
वहीं, दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।उन्होंने शुरुआती गेम में उलटफेर के बाद वापसी करते हुए 73 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 21-17, 21-14 से कड़ी जीत दर्ज की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved