शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) जिले के चौपाल में एक एचआरटीसी बस हादसे (HRTC Bus Accident) का शिकार हो गई है. हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह यह हादसा हुआ है. एचआरटीसी की बस शिमला से चौपाल-नेरवां-थरोच जा रही थी. इस दौरान ठियोग के सैंज के समीप यह बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से भिड़ और नाली में फंस गई. हादसे के दौरान बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिनमें से 12 लोगों को घायल अवस्था में ठियोग अस्पताल भेजा गया है.
शिमला पुलिस ने बताया कि ठियोग विधान सभा क्षेत्र के लेलु पुल के पास बस हादसे का शिकार हुई है. यह बस शिमला से थरोच जा रही थी. लेलुपुल के साथ सड़क से ड्रेनेज (नाली) में अनियंत्रित होकर फंस गई है. 12 सवारियों को चोटें आई है, जिन्हें हॉस्पिटल सैजं में फर्स्ट ऐड दिया गया और फिर ठियोग भेज दिया गया है. शिमला पुलिस का कहना है कि प्रदीप कुमार बस चालक हैं और प्रवीण बस कंडक्टर थे. सब इंस्पकेट्र शेर सिंह मौके पर पहुंचे थे. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved