• img-fluid

    हिमाचल के चौपाल में 35 लोगों से भरी एचआरटीसी बस हादसे का शिकार, 12 घायल

  • September 08, 2023

    शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) जिले के चौपाल में एक एचआरटीसी बस हादसे (HRTC Bus Accident) का शिकार हो गई है. हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह यह हादसा हुआ है. एचआरटीसी की बस शिमला से चौपाल-नेरवां-थरोच जा रही थी. इस दौरान ठियोग के सैंज के समीप यह बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से भिड़ और नाली में फंस गई. हादसे के दौरान बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिनमें से 12 लोगों को घायल अवस्था में ठियोग अस्पताल भेजा गया है.


    शिमला पुलिस ने बताया कि ठियोग विधान सभा क्षेत्र के लेलु पुल के पास बस हादसे का शिकार हुई है. यह बस शिमला से थरोच जा रही थी. लेलुपुल के साथ सड़क से ड्रेनेज (नाली) में अनियंत्रित होकर फंस गई है. 12 सवारियों को चोटें आई है, जिन्हें हॉस्पिटल सैजं में फर्स्ट ऐड दिया गया और फिर ठियोग भेज दिया गया है. शिमला पुलिस का कहना है कि प्रदीप कुमार बस चालक हैं और प्रवीण बस कंडक्टर थे. सब इंस्पकेट्र शेर सिंह मौके पर पहुंचे थे. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

    Share:

    मनी लॉन्ड्रिंग में केस दर्ज करने के बाद अब ईडी ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेश की चार्जशीट

    Fri Sep 8 , 2023
    अभियोजन शिकायत पेश करने के बाद चलेगा प्रकरण, मामला कोरोना काल में पकड़ाई गैंग का इंदौर। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के वक्त ऑक्सीजन (Oxygen) के साथ-साथ रेमडेसिविर इंजेक्शनों की जमकर मारामारी रही, जिसमें कालाबाजारी तो हुई, वहीं नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (fake remdesivir injection) भी बेच डाले। इंदौर (Indore) से लेकर सूरत (Surat) तक इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved