मुंबई। रोशन परिवार पर डॉक्यूमेंट्री (Documentary) आ रही है जिसका नाम है द रोशन्स। ऋतिक के बर्थडे (Hrithik’s birthday) से एक दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें रोशन परिवार के सभी स्टार्स के करियर की झलक दिखलाई है जिसमें राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक भी शामिल हैं। 3 मिनट के इस ट्रेलर में ऋतिक बताते हैं कि रोशन सरनेम से पहले उनका कुछ और सरनेम था।
क्या था पहले सरनेम
ऋतिक बोलते हैं कि उनके दादा जी का नाम था रोशन लाल नागरथ। ये बहुत ही इंट्रेस्टिंग स्टोरी है कैसे हमारा सरनेम नागरथ से रोशन बना। इसके बाद दिखाया जाता है कि कैसे ऋतिक के दादा ने अपने करियर में कमाल दिखाया और फिर उनके निधन के बाद राकेश और राजेश रोशन ने अपना करियर संभाला।
बता दें कि रोशन परिवार की ये डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी को स्ट्रीम होगा। फैंस रोशन परिवार की इस जर्नी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
ऋतिक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म फाइटर में नजर आए थे जो पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में थे। अब वह फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved