img-fluid

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ नीदरलैंड में फिर से होगी रिलीज

August 01, 2020
कोरोना महामारी के बाद कई देशों ने सिनेमाघरों को खोलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’  को नीदरलैंड में फिर से रिलीज किया जा रहा है। ‘सुपर 30’अगले महीने छह तारीख को नीदरलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर दी।
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ पिछले साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि हॉलीवुड का दिल भी जीता था। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ट्विटर पर लिखा-‘नीदरलैंड एक बार फिर से स्वागत करता है!  ‘सुपर 30′ 6 अगस्त से फिर से रिलीज हो रही है।’
भारत में फिल्म ‘सुपर 30’ पिछले साल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन ने एक मैथमेटिशियन का किरदार निभाया था। यह फिल्म बिहार के मशहूर गणितज्ञ आंनद कुमार की जिंदगी से प्रेरित थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी।  फिल्म ‘सुपर 30’ ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और अमित साध मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था। भारत के कई सरकार ने रिलीज के बाद फिल्म ‘सुपर 30’ को टैक्स फ्री कर दिया था।

Share:

नयी शिक्षा नीति : भारत बनेगा शिक्षा का ग्लोबल हब बनेगा : PM मोदी

Sat Aug 1 , 2020
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी शिक्षा नीति को लोगों की आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति बताते हुए कहा है कि इससे लोगों की मानसिकता बदलने और युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने और देश को शिक्षा का ‘ग्लोबल हब’ बनाने में मदद मिलेगी । श्री मोदी ने यहां स्मार्ट इंडिया हैकथन के ग्रैंड फाइनल को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved