img-fluid

इस साल ऋतिक रोशन की रिलीज होंगी 2 मूवीज और एक सीरीज

January 07, 2025

मुंबई। साल 2025 ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनके फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। इस साल ऋतिक (Hrithik Roshan) की दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनकी डॉक्यू सीरीज भी स्ट्रीम करने वाली है। इतना ही नहीं, साल 2025 में ऋतिक अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के चौथे पार्ट की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।

वॉर 2
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों दस्तक देगी। इस फिल्म में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी।



कृष 4
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक ‘वॉर 2’ का काम पूरा करने के बाद साल 2025 की गर्मियों में ‘कृष 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन ‘अग्निपथ’ फिल्म के निर्माता करण मल्होत्रा ​​करेंगे और राकेश रोशन इसे प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग मुंबई में होगी। वहीं कुछ हिस्सा यूरोप में शूट किया जाएगा।


अल्फा
‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में रहेंगी। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें ऋतिक रोशन का दमदार कैमियो होगा। वह इस फिल्म में बतौर एजेंट कबीर (वॉर फिल्म में ऋतिक का किरदार) कैमियो करेंगे। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ये फिल्म 25 दिसंबर के दिन रिलीज होगी।

द रोशन्स
इन फिल्मों के अलावा ऋतिक नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज ‘द रोशन्स’ में भी नजर आएंगे। ये डॉक्यू-सीरीज 17 जनवरी के दिन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसमें ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन और उनके दादा राजेश रोशन के बारे में बताया जाएगा।

Share:

ब्रिक्स में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश की एंट्री, इंडोनेशिया बना 11वां सदस्य

Tue Jan 7 , 2025
ब्रासीलिया। दुनिया (World) की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं (Emerging Economies) के औपचारिक समूह ब्रिक्स (BRICS) में एक और देश की एंट्री हुई है। इंडोनेशिया (Indonesia) BRICS का हिस्सा बनने वाला 11वां देश बन गया है। मंगलवार को समूह के मौजूदा अध्यक्ष ब्राजील (Brazil) ने घोषणा की है कि इंडोनेशिया ब्रिक्स समूह का पूर्ण सदस्य बन गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved