मुंबई। साल 2025 ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनके फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। इस साल ऋतिक (Hrithik Roshan) की दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनकी डॉक्यू सीरीज भी स्ट्रीम करने वाली है। इतना ही नहीं, साल 2025 में ऋतिक अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के चौथे पार्ट की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
वॉर 2
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों दस्तक देगी। इस फिल्म में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी।
View this post on Instagram
अल्फा
‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में रहेंगी। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें ऋतिक रोशन का दमदार कैमियो होगा। वह इस फिल्म में बतौर एजेंट कबीर (वॉर फिल्म में ऋतिक का किरदार) कैमियो करेंगे। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ये फिल्म 25 दिसंबर के दिन रिलीज होगी।
द रोशन्स
इन फिल्मों के अलावा ऋतिक नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज ‘द रोशन्स’ में भी नजर आएंगे। ये डॉक्यू-सीरीज 17 जनवरी के दिन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसमें ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन और उनके दादा राजेश रोशन के बारे में बताया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved