मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के फैंस जो काफी समय से कृष 4 का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। कृष 4 (krrish 4) आने वाली है और इस बार दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को डायरेक्ट करेंगे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)। ऋतिक खुद पुरानी कृष फिल्मों के चेहरे रहे हैं और दो दशकों में इस फिल्म ने काफी धमाल मचाया है। कृष सीरीज की पुरानी फिल्मों को उनके पिता राकेश रोशन डायरेक्ट और प्रोड्यूस करते आए हैं। राकेश रोशन ने बताया कि उनके बेटे को कृष 4 डायरेक्ट करने के लिए आदित्य चोपड़ा ने मनाया है। कृष 4 को यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा को-प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इससे पहले एक्टर ने यशराज फिल्म के साथ धूम जैसी फिल्मों में काम किया है, जो काफी सक्सेसफुल रही हैं।
कृष सीरीज की शुरुआत 2003 में कोई मिल गया के साथ हुई थी। इसके बाद 2006 में कृष आई और फिर कृष 3 को साल 2013 में रिलीज किया गया। तभी से चौथे पार्ट का इंतजार किया जा रहा था। कुछ साल पहले इसका ऐलान भी किया गया था, लेकिन कोई भी प्रोग्रेस नहीं हो सकी थी। अब ऋतिक रोशन ने खुद इसे डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी उठाई है।
वैरायटी से शेयर किए गए स्टेटमेंट के अनुसार, राकेश रोशन ने कहा, ”मैं कृष 4 के डायरेक्टर का बैटन अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं। उन्होंने मेरे साथ ही इस फिल्म की शुरुआत से ही इसको जिया है और इसके सपने देखे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “ऋतिक के पास कृष की यात्रा को अगले दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक स्पष्ट और बहुत ही महत्वाकांक्षी विजन है। मुझे उन्हें एक ऐसी फिल्म के लिए डायरेक्टर का रोल निभाते हुए देखकर बहुत गर्व हो रहा है जो हमारे लिए एक परिवार के रूप में बहुत मायने रखती है।”
आदित्य चोपड़ा और ऋतिक रोशन अभी वॉर 2 पर भी काम कर रहे हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही वॉर 2 में जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है। राकेश रोशन ने बताया है कि आदित्य ने ऋतिक को कृष फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए मनाया है। उन्होंने कहा कि मुझे कृष 4 के प्रोड्यूसर के रूप में आदित्य को देखकर काफी खुशी होती है। उन्होंने ही ऋतिक को डायरेक्टर बनने के लिए तैयार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved