इस समय सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ऋतिक और सबा इसी साल नवंबर के महीने में शादी करेंगे। फैंस फिर हैरान हो रहे हैं कि क्या सच में सबा और ऋतिक शादी करने जा रहे हैं या ये सब अफवाहें हैं। अब इस पर राकेश रोशन ने अनभिज्ञता जताई है।
View this post on Instagram
सूत्रों के अनुसार, उन्होंने इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश रोशन ने कहा, ”मुझे अभी इस बारे में पता नहीं है। मुझे लगता है कि उनके रिश्ते को समय चाहिए। मीडिया का क्या, दोस्ती हुई नहीं, शादी की खबरें शुरू हो जाती है, उन्हें थोड़ा वक्त देना चाहिए। हालांकि रितिक बच्चे नहीं हैं, उनके ऊपर भी जिम्मेदारियां हैं।”
ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। हालांकि, 2014 में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। उनके तलाक के फैसले से फैंस हैरान रह गए थे। इसके बाद ऋतिक पिछले कुछ महीनों से सबा को डेट कर रहे हैं। सबा एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं। उन्हें कई बार साथ देखा गया है। एयरपोर्ट हो या फिर आउटिंग, सबा और ऋतिक हर जगह एक साथ जाते नजर आते हैं। तो वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved