अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ (professional life) से ज्यादा अपनी लव लाइफ (love life) को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं। बीते दिनों ऋतिक कि एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल (mystery girl) के साथ नजर आये थे। यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद हैं। इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ने लगीं। हाल ही में सबा आजाद ने ऋतिक की फैमिली के साथ लंच भी किया था, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
गौरतलब है, सबा आजाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बैंड का हिस्सा भी है, जिसे इमाद शाह चलाते हैं। दोनों कई सालों से साथ संगीत बना रहे हैं। सबा खान हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में नजर आईं थी। वहीं ऋतिक रोशन की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म विक्रम वेधा और फाइटर में अभिनय करते नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved