• img-fluid

    खाली समय में बच्चों के साथ ट्रेकिंग ट्रिप पर निकले ऋतिक रोशन

  • January 27, 2021

    बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन खाली समय में परिवार के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद करते हैं। अब ऋतिक ने सोशल मीडिया पर फैमिली की एक फोटो शेयर की है, जिसमें अपने दोनों बेटे हृदान और रेहान के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ऋतिक की इस ट्रिप में एक्स वाइफ के भाई जायेद खान और उनकी पत्नी-बच्चे भी शामिल हुए।



    ऋतिक रोशन ने इस ट्रेकिंग ट्रिप की फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”ऊबड़-खाबड़ जगहों पर चलने से कुछ होता है। मुझे नहीं पता कि यह क्या है, लेकिन इससे मेरा दिल मुस्कुराता है। ऋतिक अपनी नई फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। ऋतिक ने अपने बर्थडे के मौके इस फिल्म का ऐलान किया था। दीपिका पादुकोण ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘सपने वाकई में सच होते हैं।’ यह फिल्म अगले साल सितंबर 2022 में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


    वहीं, जायेद खान की बात करें तो उनकी फिल्मी करियर कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले 10 सालों में उन्होंने सिर्फ तीन फिल्में की हैं जिसमें लव ब्रेकअप्स जिंदगी, तेज और शराफत गई तेल लेने शामिल हैं। साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान जायेद खान ने कहा था कि अगर आपकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं, तभी लोग आपके पास अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आते हैं।

    Share:

    दिल्ली में हिंसा के बाद अलर्ट पर हरियाणा, आज शाम 5 बजे तक 3 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद

    Wed Jan 27 , 2021
    चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद मंगलवार की शाम हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाई जिसमें मुख्य सचिव विजय वर्धन, गृह सचिव राजीव अरोड़ा ,और पुलिस महानिदेशक मनोज यादव समेत आला अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सरकार ने दिल्ली से सटे जिलों- […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved