अपने अभिनय और डांसिंग स्किल्स के कारण चर्चा में रहने वाले ऋतिक रौशन Hrithik Roshan ने हाल ही में काम पर वापसी कर ली है। इसकी जानकारी खुद ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर दी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा-‘सेट पर वापसी।’
View this post on Instagram
तस्वीर में ऋतिक Hrithik Roshan ने ब्लैक टीशर्ट और एक ग्रे कलर मिक्स जैकेट पहना है। सोशल मीडिया पर ऋतिक की इस तस्वीर को फैंस पसंद कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनायें दे रहे हैं। ऋतिक Hrithik Roshanकी इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं, हालांकि, ऋतिक ने अपनी इस पोस्ट के साथ यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस प्रोजेक्ट कर काम कर रहे हैं। ऋतिक रौशन आखिरी बार साल 2019 में सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ‘वॉर’ में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ लीड रोल में नजर आये थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved