img-fluid

‘कृष 4’ के एलान के बाद को-एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से मिले ऋतिक रोशन

  • April 14, 2025

    हैदराबाद। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘कृष 4’ (Krrish 4) हाल के दिनों में सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है. इस फिल्म पर काम अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसकी चर्चा हेडलाइन में बनी रही है. अब, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) , जो फिल्म का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं, ने कहा कि उन्होंने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास से मुलाकात की.

    ऋतिक वर्तमान में यूएसए दौरे पर हैं. हाल ही में वह एक प्रोग्राम में शामिल हुए. प्रोग्राम से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज से ऑडियंस को संबोधित करते हुए खुलासा करते हैं कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास से मुलाकात की.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Patty Cardona (@jerryxmimi)

    एक्टर ने स्टेज से कहा, ‘कल रात, मैं निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के साथ था. उनका ब्रॉडवे शो देख रहा था, जो वैसे तो शानदार था. वे इसमें बिल्कुल कमाल के थे. अगर आपने इसे नहीं देखा है तो बता दें, इसका नाम द लास्ट फाइव इयर्स है. हम बातचीत कर रहे थे और उन्होंने मुझे बताया कि वे न्यू जर्सी से हैं.’

    प्रियंका चोपड़ा से ऋतिक की मुलाकात ने फैंस की उम्मीद जगाई है कि वह ‘कृष 4’ में वापसी कर सकती हैं. ‘सिटाडेल’ एक्ट्रेस 2006 की फिल्म ‘कृष’ से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रही हैं. हालांकि, ‘कृष 4’ के कलाकारों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई कलाकार पिछले इंस्टॉलमेंट से अपनी भूमिकाएं दोहराएंगे. इसमें प्रीति जिंटा, रेखा और विवेक ओबेरॉय शामिल हैं.



    ‘कृष 4’ का एलान
    ऋतिक रोशन ने मार्च के आखिरी दिनों में पुष्टि की है कि ‘कृष 4’ उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी. फाइटर स्टार ने कहा कि वह नई भूमिका निभाने को लेकर बहुत नर्वस हैं. इससे पहले, ऋतिक के पिता राकेश रोशन इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे. लेकिन, राकेश रोशन ने बताया कि वह इस फिल्म का निर्देशन ऋतिक को सौंप रहे हैं.

    ‘कृष’ की फ्रैंचाइजी
    इस ड्रामा की पहली फ्रैंचाइजी 2003 में रिलीज हुई कोई मिल गया थी, जिसमें ऋतिक के साथ प्रीति जिंटा थीं. इसके बाद 2006 में ‘कृष’ और 2014 में ‘कृष 3’ आई. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा थीं. ‘कृष 4’ में बेटे के जन्म के बाद मुख्य किरदार और उसके परिवार की कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है. ‘कृष 4’ 2026 में फ्लोर पर आने वाली है.

    Share:

    रेपो दर में कटौती का उठाएं फायदा, ऐसे कम करा सकते हैं होम लोन की किस्त

    Mon Apr 14 , 2025
    नई दिल्ली। महंगाई पर नियंत्रण के बाद अब आरबीआई का ध्यान आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने पर है। इसी उद्देश्य को लेकर केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में 0.25 फीसदी कटौती की घोषणा की है। इस तरह, आरबीआई फरवरी से अब तक रेपो दर में 0.50 फीसदी की कटौती कर चुका है। रेपो रेट वह दर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved