img-fluid

Hrithik Roshan ने लेटर लिखकर बढ़ाया आर्यन खान का हौसला

October 08, 2021

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस (Shahrukh Khan’s son Aryan Khan drug case) में हुई गिरफ्तारी के बाद से काफी चर्चा में हैं। वहीं इस सब के बीच अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर आर्यन की एक तस्वीर साझा करते हुए एक ओपन लेटर लिखा है । ऋतिक ने लिखा-‘मेरे प्रिय आर्यन, जीवन एक अनोखा सफर है। यह शानदार है क्योंकि यह अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। यह इसलिए भी शानदार है क्योंकि यह आपको अचानक झटके देता है लेकिन याद रखो कि भगवान दयालु हैं। वह केवल मजबूत लोगों को ही परेशानियां और चुनौतियां देता है। तुम जानते हो कि भगवान ने तुम्हें इसके लिए सिर्फ इसलिए चुना है ताकि तुम ये दबाव झेलना सीख सको। मैं मानता हूं कि तुम्हें यह महसूस भी हो रहा होगा। गुस्सा, कन्फ्यूजन और असहायपन, ये सब तुम्हारे अंदर के हीरो को बाहर निकालने के लिए जरूरी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


याद रखना यही सब चीजें तुम्हारे अंदर की अच्छी चीजों (दयालुता, प्यार, कंपैशन) को भी जला देंगी। तुम खुद इस तपस्या में जलो लेकिन एक लिमिट तक, गलतियां, जीत, सफलता ये सब एक समान हैं। बस तुम्हें इतना समझना है कि तुम्हें किस चीज को अपने साथ रखना है और किसे बाहर फेंकना है।’



ऋतिक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि ऋतिक रोशन से पहले सलमान खान, पूजा भट्ट, सुजैन खान, सुचित्रा कृष्णमूर्ति समेत बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख और उनके बेटे के समर्थन में खुलकर सामने आ चुके हैं।

Share:

जैकेट खोलकर Kareena Kapoor ने खिंचवाई फोटो, लोगों ने किया ट्रोल

Fri Oct 8 , 2021
मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बिंदास स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उनके फैशन सेंस(fashion sense) के लाखों फैंस हैं. लेकिन कभी-कभार एक्ट्रेस इसी फैशन की वजह से ट्रोल(Troll) भी हो जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को शूटिंग लोकेशन में स्पॉट (spot in shooting location) किया गया और इस दौरान उनका लुक वायरल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved