img-fluid

इंदौर के पहले रेलवे फ्लायओवर के लिए एचपीसीएल ने दी एनओसी

December 28, 2024

इंदौर-बुधनी लाइन के तहत मांगलिया में बनेगा 200 करोड़ फ्लायओवर

इंदौर। शहर के पास पहले (first) रेलवे फ्लायओवर (railway flyover) के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (HPCL) ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया है। दो किलोमीटर से ज्यादा लंबा यह पहला फ्लायओवर होगा, जिससे इंदौर-बुधनी लाइन को वायाडक्ट के जरिए गुजारा जाएगा। इसकी लागत 200 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है।



कई महीनों से इसका इंतजार हो रहा था। इससे पहले नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया ने वायाडक्ट बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन एचपीसीएल में प्रकरण अटका हुआ था। एचपीसीएल ने रेल विकास निगम को कहा है कि वह वायाडक्ट निर्माण के दौरान डिपो की सुरक्षा संबंधी तमाम प्रबंध करे, ताकि कोई खतरा पैदा न हो। एचपीसीएल और एनएचएआई की अनुमतियां मिलने से रेल विकास निगम लि. ने फ्लायओवर निर्माण के लिए टेंडर बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है। आरवीएनएल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यथासंभव जनवरी में वायाडक्ट निर्माण के लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे। लक्ष्य है कि मार्च-25 तक प्रस्तावों में से सर्वश्रेष्ठ आफर चुनकर कंपनी को काम सौंप दिया जाएगा। लगभग दो साल में यह वायाडक्ट बनकर तैयार हो जाएगा।

Share:

ढाई माह में ही बंद हुआ नायता मुंडला का नया बस स्टैंड

Sat Dec 28 , 2024
इंदौर। नायता मुंडला में बनाया गया नया बस स्टैंड ढाई माह ही बंद हो गया है। यहां से बसों का संचालन नहीं हो रहा है और गेट पर ताले लग गए हैं। इसके कारण इस क्षेत्र से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खुद एआईसीटीएसएल भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved