डेस्क। HP ने लैपटॉप का नया पोर्टफोलियो Envy लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ में ENVY 14 और ENVY 15 नोटबुक्स (Envy 14 Envy 15 Notebook) मौजूद है. 14 और 15-इंच के साथ आने वाले ये लैपटॉप 11th जेनरेशन इंटेल चिपसेट और NVIDIA ग्राफिक्स कार्ड से लैस हैं. उम्मीद की जा रही है कि HP के ENVY पोर्टफोलियो को इस साल के आखिर तक विंडोज़ 11 अपडेट मिल जाएगा.
HP ENVY पोर्टफोलियो को ग्राहक HP वर्ल्ड स्टोर्स, रिलायंस, क्रोमा जैसे बड़े स्टोर और दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ऑफर की बात करें तो HP ENVY की खरीद पर Adobe 4,230 रुपये तक का 1-महीने का कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर दे रहा है, जो कि एडोबी के 20+ क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर पर मिलेगी. इसके अलावा ग्राहकों को दूसरे HP लैपटॉप के एक्सचेंज पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा.
कितनी हैं दोनों लैपटॉप…??
HP ENVY 14 को ग्राहक नैचुरल सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है.
HP ENVY 15 को ग्राहक नैचुरल सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जो कि शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये रखी गई है.
दोनों लैपटॉप ने डिस्प्ले पर फोकस किया है. HP Envy 14 और HP Envy 15 ऐसे डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे 100% sRGB के सपोर्ट के साथ ‘बेस्ट इन क्लास’ कलर सटीकता के साथ आते हैं. दोनों लैपटॉप 16:10 डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस होती है. HP Envy 14 में 14-इंच का पैनल है, जबकि HP Envy 15 में 15-इंच का डिस्प्ले दिया गया है.
दोनों लैपटॉप इंटेल के 11th जेनरेशन के कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं. ग्राफिक्स के तौर पर HP Envy 14 Nvidia GeForce GTX 1650 Ti Max-Q ग्राफिक्स के साथ आता है, जबकि HP Envy 15 में Nvidia GeForce RTX 3060 Max-Q GPU मौजूद है. दोनों लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 16.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं. दोनों लैपटॉप Thunderbolt 4 पोर्ट, USB-A पोर्ट्स, a 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, WiFi जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved