• img-fluid

    जबलपुर मंडल में ब्लॉक के कारण हावड़ा और रीवा एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी

  • September 21, 2022

    • 23 और 25 को रीवा एक्सप्रेस का और 24 सितंबर को हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग बदलेगा

    इंदौर। इंदौर से रीवा और हावड़ा जाने वाली ट्रेनें अगले दिनों में बदले मार्ग से जाएंगी। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के नरयावली स्टेशन के पास तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
    ब्लॉक के कारण पश्चिम मंडल के रतलाम मंडल की कुल आठ ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस, जिसका नियमित मार्ग संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-कटनी है, 23 सितम्बर को वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के मार्ग से चलेगी, वहीं गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, जिसका नियमित मार्ग कटनी-बीना-निशातपुर-संत हिरदाराम नगर है, 25 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 24 सितंबर को हावड़ा एक्सप्रेस की तरह ही बदले गए मार्ग से चलेगी। मार्ग बदले जाने के कारण ट्रेनों को आने और जाने में ज्यादा समय लगेगा।


    इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस आज से शुजालपुर में भी रुकेगी
    पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से शुरू होकर जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 22191/22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्?सप्रेस आज से दोनों ओर शुजालपुर में भी रुकेगी। यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए अगले 6 महीनों के लिए गाड़ी का अस्थाई ठहराव शुजालपुर में किया गया है। आज इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ शुजालपुर स्टेशन पर प्रदेश के सामान्?य प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार और देवास सांसद महेन्?द्र सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी करेंगे।

    Share:

    इन 3 राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती, करें ये उपाय, मिलेगी राहत

    Wed Sep 21 , 2022
    नई दिल्ली। शनि की साढ़ेसाती(Shani Sade Sati) व ढैय्या की महादशा का सामना हर व्यक्ति को जीवन में एक बार करना पड़ता है। न्याय के देवता शनिदेव (Shani Dev) सभी जातकों को अपने कर्मों के हिसाब से शुभ-अशुभ फल देते हैं। वर्तमान में शनि मकर राशि में वक्री अवस्था(retrograde state) में विराजमान हैं। 11 अक्टूबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved