• img-fluid

    India AI मिशन से कैसे लाभान्वित होंगे युवा, समझिए अगले पांच साल का प्लान

  • March 11, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत सरकार (Indian government) ने देश में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) (AI (Artificial Intelligence)) को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. ‘इंडिया एआई मिशन’ (IndiaAI Mission) के तहत अगले पांच सालों में 10,372 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है। सरकार निजी कंपनियों (Private companies.) को सब्सिडी देकर देश में एआई कंप्यूटिंग क्षमता (AI computing capability) बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. इससे एआई रिसर्च और विकास कार्य तजी से होंगे।

    एआई स्टार्ट-अप्स की मदद करने के लिए शुरुआत में ही उन्हें फंडिंग दी जाएगी. इससे न केवल इन कंपनियों की तरक्की होगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. साथ ही सरकार एक ऐसा ढांचा तैयार करेगी जिसके माध्यम से नॉन-पर्सनल डेटा को एकत्र करके उपयोग में लाया जा सके।


    एआई मिशन है क्या?
    अभी तक एआई से जुड़े बड़े सिस्टम और सॉफ्टवेयर विदेशों से मंगवाने पड़ते थे. इंडिया एआई मिशन के तहत भारत में ही ऐसे सिस्टम बनाने की कोशिश होगी. इससे भारतीय साइंटिस्ट और कंपनियों को नई चीजें सीखने-समझने में मदद मिलेगी।

    आजकल कई युवा ऐसे हैं जो एआई का इस्तेमाल करके नए-नए काम की चीजें बनाना चाहते हैं. इस मिशन के तहत सरकार ऐसे युवाओं को फंडिग देकर उनकी मदद करेगी. इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

    हम रोजाना कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कुछ जानकारी इकट्ठी हो जाती है. इस मिशन के तहत ऐसी ही जानकारी को इकट्ठा करके उसे सही तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश की जाएगी. इससे किसानों की फसलें बेहतर हो सकती हैं, डॉक्टर मरीजों का इलाज पहले से बेहतर तरीके से कर पाएंगे और बच्चों के लिए पढ़ाई करना आसान होगा।

    अगले 5 साल का सरकार का क्या है प्लान
    एआई मिशन के तहत सरकार 10 हजार से ज्यादा GPU यानी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाने का प्लान है. ये GPU वो खास तरह के कंप्यूटर हैं जो एआई को चलाने में मदद करेंगे. इसके अलावा सरकार हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं पर आधारित डेटासेट्स के साथ 100 अरब से ज्यादा पैरामीटर्स वाले फाउंडेशनल मॉडल्स भी विकसित करेगी. ये मॉडल स्वास्थ्य, कृषि और गवर्नेंस जैसे जरूरी क्षेत्रों में इस्तेमाल होंगे।

    50 से ज्यादा मंत्रालयों में एआई क्यूरेशन यूनिट्स भी बनाई जाएंगी. एक एआई मार्केटप्लेस भी बनेगा, जहां एआई सर्विस और प्री-ट्रेंड मॉडल्स उपलब्ध होंगे. सरकार अलग-अलग विभागों में भी AI के लिए खास कमरे बनाएगी. इन कमरों में अधिकारी सीख सकेंगे कि AI का इस्तेमाल अपने काम को आसान बनाने के लिए कैसे करें. सरकार एक ऐसा ऑनलाइन बाजार भी बनाएगी जहां एआई से जुड़े उपकरण और पहले से सीख चुके मॉडल मिलेंगे. इससे जो लोग AI का इस्तेमाल करके नई चीजें बनाना चाहते हैं उन्हें काफी मदद मिलेगी।

    डेटा सेंटर बना सकेंगी निजी कंपनियां
    कुल बजट में से 4564 करोड़ रुपये कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए रखे गए हैं. एक नवीदिया ए100 चिप जो एआई के लिए बेहतरीन है, उसकी कीमत 10,000 डॉलर है. तो 10,000 ऐसे चिप्स वाला डेटा सेंटर पर लगभग 8000 करोड़ रुपये का खर्च होगा. यह सारा काम सरकार और प्राइवेट कंपनियों के बीच पार्टनरशिप से होगा. कुल बजट का 50% सरकार देगी, बाकी प्राइवेट कंपनियां देंगी. अगर कंप्यूटिंग की कीमतें कम होती हैं तो प्राइवेट कंपनियों को उसी बजट में और ज्यादा कम्प्यूटिंग पावर लगानी होगी।

    सरकार निजी कंपनियों को डेटा सेंटर बनाने के लिए टेंडर जारी करेगी. अगर कोई कंपनी 10,000 करोड़ रुपये के बजट से डेटा सेंटर बनाना चाहती है, लेकिन उसके पास फंड की कमी है तो कुछ मदद सरकार भी कर सकती है. इसके अलावा, सरकार एआई इनोवेशन रिसर्च सेंटर बनाएगी. इस सेंटर के लिए भी करीब 2000 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

    AI करेगा युवाओं को तैयार!
    एआई मिशन का एक मकसद ये भी है कि भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग AI सीख सकें. इसके लिए सरकार दो खास कार्यक्रम शुरू करेगी. पहला कार्यक्रम ‘इंडिया एआई फ्यूचरस्किल्स प्रोग्राम’ कहलाता है. इस कार्यक्रम के तहत सरकार ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री वाले AI कोर्स को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेगी. इसका मतलब है कि अब ये कोर्स सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों और कस्बों में भी कराए जाएंगे।

    AI से जुड़े हुनर तेजी से सीखे जा रहे भारतीय
    आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले सात सालों में भारत में लिंक्डइन पर AI से जुड़े हुनर बताने वाले प्रोफाइल की संख्या 14 गुना बढ़ गई है. लिंक्डइन ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसका नाम है ‘फ्यूचर ऑफ वर्क: स्टेट ऑफ वर्क @ AI’. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत उन टॉप 5 देशों में शामिल है जहां AI से जुड़े हुनर सबसे तेजी से सीखे जा रहे हैं।

    रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सिर्फ टेक्नोलॉजी कंपनियों में ही नहीं बल्कि रिटेल, स्कूल और बैंक जैसे कई क्षेत्रों में भी लोग AI सीख रहे हैं. पिछले एक साल में 43 फीसदी भारतीयों ने अपनी कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बढ़ते देखा है. इसे देखते हुए दफ्तरों में काम करने वाले 60% लोगों और खासतौर से नई पीढ़ी के 71% युवाओं को ये एहसास हुआ है कि अगर वो AI सीख लें तो उनके करियर में तरक्की के ज्यादा मौके बन सकते हैं।

    एक रिपोर्ट में 25 देशों का विश्लेषण किया गया जिसमें बताया गया कि चैटजीपीटी नाम का एआई चैटबॉट आने के बाद लिंक्डइन पर लोगों ने अपने प्रोफाइल में AI स्किल्स जोड़ना लगभग दोगुना कर लिया. मई-नवंबर 2022 में सिर्फ 7.7% लोगों के प्रोफाइल में AI स्किल्स थे, जो नवंबर 2022 से जून 2023 के बीच बढ़कर 14% हो गए. इसी रिपोर्ट में बताया गया है 91% बड़े अफसर मानते हैं कि AI सीखना बहुत जरूरी है. यह आंकड़ा दुनिया भर के औसत 72% से भी ज्यादा है।

    Share:

    हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा, छह की मौत और छह घायल

    Mon Mar 11 , 2024
    चंडीगढ़ (Chandigarh)। हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari, Haryana) में देर रात एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। वहीं छह लोग घायल हो गए हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved