img-fluid

शादी समारोह के दौरान स्त्री कैसे तैयार किए जाते हैं Marriage Garden

December 15, 2022

  • ग्राम सुमेरपुर के लोग आज भी अंधेरें मे जीवन यापन करने को मजूबर, नही मिला अटल ज्योति योजना का लाभ

सिरोंज। कहने के लिए तों सरकर द्धारा कई योजनाऐं चलाई जा रही है जिसमे महत्वकांक्षी योजना अटल ज्योति योजना है जिसका लाभ लेने के लिए अब ग्राम सुमेरपुर के ग्रामवासी जनसुनवाई में पहुॅंचे उन्होने बताया कि बिजली को लेकर हम ग्रामवासी काफी परेषान है उनका कहना है कि हमने हमारे ग्राम मे आज तक लाइट नही देखी है । ग्रामवासियों का कहना है कि सरकार द्धारा कई योजनाऐं चला रही है जैसे अटल ज्योति योजना जिसके तहत हर गांव गांव मे लाइट लोगो को मिल सके लेकिन ग्राम सुमेरपुर मे आज भी इस योजना का लाभ नही मिल सका है योजना गांव तक आखिर क्यों नही पहुॅंच पा रही है यह सवाल कई षंकाऐं कुषंकाऐं पैदा कर रही है । गौरतलब हो कि ग्राम सुमेरपुर में 50 से अधिक घर है लेकिन इसके बावजूद भी प्रषासन ने इस गांव मे आज तक लाइट के लिए कोई प्रयास नही किये है ।


ग्रामीण बताते है कि ग्राम मे बिजली के लिए डीपी करीब कुछ साल पहले रखी गई थी लेकिन आज तक गांव मे केबिल नही डाली गई है और न ही खंबे गाडे गये है यह सरकार की कैसी योजना है जों हमारे गांव तक नही पहुॅच पा रही है और हमे इसका लाभ नही मिल पा रहा है । एक दर्जन से अधिक ग्रामीण पहुॅंचे जनसुनवाई में और गांव मे बिजली की मांग की ग्रामीणों ने एक आवेदन नायब तहसीलदार सुमन बाथम को दिया जिसमे उनके द्धारा बताया गया कि ग्राम सुमेरपुर में 50 से अधिक घर है उसके बाद भी अटल ज्योति योजना अंतर्गत लाइट नही है जिससे समस्त ग्रामवासी अत्याधिक परेषान है हमारा जीवन अंधकार मे है सरकार ने केरोसिन भी बंद कर दिया है जिससे हमे अंधेरे मे रहने को मजबूर है पहले सरकार बीपीएल कार्ड धारियों को केरोसिन उपलब्ध कराती थी लेकिन अब वों भी नही मिलता है जिससे और अत्याधिक परेषानी हो रही है केरोसिन से लालटेन चिमनी आदि के सहारा लेकर उजाला कर लिया करते थे लेकिन अब अंधेरे मे रहने को मजबूर है । समस्त ग्रामवासियों ने मांग की है कि हमारे ग्राम सुमेर पुर में जल्द से जल्द लाइट लगावाई जाए जिससे हमारी परेषानियां खत्म हो हम सरकार के और प्रषासन के आभारी रहेगे । इस दौरान प्रभुलाल निरंजन मुगरलाल राजधर सिंह षिवराज सिंह पेंजन सिंह मलखान सिंह सौदान सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।

इनका कहना है
अगर ग्राम सुमेरपुर में ऐसी समस्या है तों मैं स्वयं जाकर इसकी जांच करूंगा जो भी होगा उचित कार्यवाही करूंगा ।
एई सुषील समेले सिरोंज जिला विदिशा

 

Share:

स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल जरूरी: प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी

Thu Dec 15 , 2022
क्रिकेट में पहले मैच में भैरून्दा बुल्स 42 रनों से जीता सीहोर। स्वस्थ तथा ऊर्जावान शरीर के साथ ही मस्तिष्क के विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों से हमेशा स्वस्थ मन, स्वस्थ तन बनकर तैयार होता है, जो युवाओं की पूंजी होती है। प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाडिय़ों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved