नई दिल्ली: नवंबर का महीना शुरू होने वाला है और ये माह आर्थिक मोर्चे (Financial fronts) पर सभी राशि वालों को अच्छे-बुरे परिणाम देगा. ज्योतिषविदों (astrologers) की मानें तो इस महीने बढ़ते खर्च मेष, वृष, सिंह, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों का बजट बिगाड़ेंगे (Will spoil the budget). जबकि कुछ राशियों में धन लाभ के योग बनेंगे.
- मेष- अप्रत्याशित खर्चे आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं, इसलिए आपको एक सोच समझकर प्लानिंग करने के बाद ही खर्च करना चाहिए. जल्दबाजी में धन का निवेश करने से डूबने की स्थिति बन सकती है. व्यापार वर्ग के लोगों को लाभ हो सकता है.
- वृष- इस महीने बढ़ते खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं. आय पहने की तरह सामान्य रहने वाली है. इसलिए बजट बनाकर चलें. इस महीने आप कहीं निवेश भी कर सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश लंबे समय तक लाभ देगा.
- मिथुन- इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार देखने को मिलेगा. आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी होगी. निवेश करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है. इस माह धन का सही इस्तेमाल करने पर जोर दें.
- कर्क- इस महीने आप जितना कमाएंगे, उतना ही खर्च करेंगे. आपको सलाह दी जाती है कि खर्च के साथ-साथ कुछ बचत पर भी ध्यान दें. महीने के उत्तरार्ध में सूर्य देव आपके पंचम भाव में आएगा तो खर्चों में कमी होगी.
- सिंह- इस महीने खर्चे अचानक और अव्यवस्थित रूप से होंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति पर दबाव पड़ेगा. परिणामस्वरूप आप थोड़ा सा तनावग्रस्त भी हो सकते हैं. इस दौरान धैर्य ना खोएं. धीरे-धीरे स्थिति बेहतर हो जाएगी
- कन्या- इस महीने आपको एक से ज्यादा माध्यमों से धन की प्राप्ति होगी. हालांकि खर्चों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. मंगल जब आपके नवम भाव में जब गोचर करेगा तो अचानक से धन लाभ के योग बन सकते हैं.
- तुला- तुला राशि वाले इस महीने बहुत खर्चीले रहेंगे. आप शादी-विवाह आदि में धन लगा सकते हैं या फिर घर में कोई शुभ कार्य करवा सकते हैं. हालांकि आप कुछ गुप्त तरीकों से भी धन कमाएंगे. व्यापार में भी आर्थिक लाभ की प्रबल संभावना रहेगी.
- वृश्चिक- यह महीना आर्थिक हानि और विभिन्न प्रकार के बेतहाशा खर्चों में बढ़ोतरी की ओर इशारा कर रहा है. इस दौरान आपको अपनी आमदनी को एक समन्वय के साथ खर्च करने पर ध्यान देना होगा, नहीं तो आप के खर्चे इतने बढ़ जाएंगे कि उनको संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा.
- धनु- यदि आर्थिक स्थिति की बात करें तो महीने की शुरुआत से ही आर्थिक स्थिति प्रबल होती हुई नजर आएगी. आपका बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. एक से अधिक माध्यमों से धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं. हालांकि महीने के उत्तरार्ध के बाद थोड़ा संभलकर चलना होगा.
- मकर- इस महीने आर्थिक मोर्चे पर आपकी हर इच्छा पूरी होगी. खर्चों में कमी आएगी. आय में बढ़ोतरी होगी. एक से ज्यादा स्रोतों से धन अर्जित करेंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि यह महीना आपकी आर्थिक चुनौतियों को दूर करेगा.
- कुंभ- आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो इस महीने खर्चे आपकी आय पर भारी रहेंगे. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो महीने का पूर्वार्ध में मेहनत करने से ही अच्छे परिणाम मिलेंगे. इस दौरान उधार या कर्ज में रुपया देने की गलती न करें.
- मीन- आर्थिक मोर्चे पर मीन राशि के जातकों को नवंबर में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. दैनिक जरूरतों पर खर्चे बढ़ेंगे, लेकिन धन प्राप्त करने में किसी खास मुश्किल का सामना नहीं करना होगा. इस महीने शॉर्टकट से धन कमाने वालों को बेहद सावधान रहना होगा.