img-fluid

प्रदेश का नेता कैसा होगा… नारा लगाते हुए सीएम शिवराज के मंच से गिरे BJP नेता

September 30, 2021

भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक नेता मंच से नारे लगवाते हुए गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 27 सितंबर का है. जिस मंच से स्थानीय बीजेपी नेता गिरता दिखाई(BJP leader seen falling) दे रहा है, उस मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी मौजूद हैं.
दरअसल, 27 सितंबर को खरगोन (Khargone) जिले में बीजेपी की जनदर्शन यात्रा (BJP JanDarshan Yatra)आयोजित की गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस यात्रा के बाद एक कार्यक्रम के लिए मंच लगाया गया था. जनता का अभिवादन करने और शिवराज के समर्थन में नारे लगवाने के बीच एक स्थानीय नेता यह भूल गए कि मंच कहां पर समाप्त हो रहा है और नीचे गिर गए.



जब स्थानीय नेता मंच से गिरे, तब नारे लगा रहे थे- प्रदेश का नेता कैसा हो.. जनता जवाब दे रही थी- शिवराज सिंह जैसा हो… जैसे ही स्थानीय नेता ने दूसरी बार बोला- प्रदेश का नेता कैसा हो… वैसे ही वह धड़ाम से नीचे गिर गए. वहां मौजूद एक सुरक्षा कर्मी ने उन्हें तुरंत उठाया. नेता को कोई गंभीर चोट आने की जानकारी नहीं है.

Share:

राकेश झुनझुनवाला ने एक महीने में टाटा के इन शेयरों से कमाए 907 करोड़

Thu Sep 30 , 2021
नई दिल्ली। शेयर मार्केट (Share Market) के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने टाटा समूह (Tata Group) की सिर्फ दो कंपनियों टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titan company) से पिछले एक महीने में करीब 907 करोड़ रुपये की कमाई (Earning Rs 907 crore) कर ली है. इन शेयरों (Share) से उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved