जबलपुर। शांति समिति बैठक में अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने त्यौहारों के पहले राशन वितरण किए जाने का फरमान जारी किया। खाद्य विभाग ने भी आदेश को राशन दुकानदारों की तरफ ढकेल दिया। जिससे विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे राशन दुकानदारों की मुसीबत में एक और इजाफा हो गया। ऑनलाइन वितरण व्यवस्था में सबसे बड़ी समस्या सर्वर पैदा कर रहा है। बीते एक माह से सर्वर की चाल तयशुदा गति में नहीं है। जिसके चलते राशन दुकानदार वितरण मामले में बेबस नजर आते हैं। राशन दुकान संचालकों ने अपनी समस्याएं गिनाते हुए बताया कि होली, रमजान आदि त्यौहारों को देखते हुए वितरण जल्दी हो जाए। इसके लिए सभी कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन ये बातें अमलीजामा तब पहनेंगी जब सर्वर साथ देगा। अगर सर्वर की समस्या बरकरार रहेगी तो वितरण बुरी तरह से प्रभावित होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved