मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद (BJP MP) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (emergency’) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। कंगना जोरशोर से ‘इमरजेंसी’ (emergency’) के प्रमोशन में जुटी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद काफी विवाद भी शुरू हो गया है। कंगना (Kangana Ranaut) जल्द ही शो ‘आप की अदालत’ में नजर आने वाली हैं। इसी शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है। इस प्रोमो में जब कंगना से पूछा गया कि क्या कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी फिल्म को पसंद कर सकते हैं। इस पर एक्ट्रेस का मजेदार जवाब इस वक्त चर्चा में बना हुआ है।
क्यों लिया इस तरह की फिल्म बनाने का फैसला?
कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ फिल्म में न सिर्फ मेन लीड के तौर पर नजर आने वाली है, बल्कि इसका डायरेक्शन भी कर रही हैं। वहीं, जब कंगना ने पूछा गया कि उन्होंने फिल्म के लिए ऐसा विषय क्यों चुना। इस पर कंगना ने कहा, ‘आप कहते तो हैं कि वो कॉन्ट्रोवर्शियल हैं लेकिन हमारी नई जनरेशन के पास उसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।’ कंगना का मानना है कि यह विषय विवादित हो सकता है, लेकिन यह एक ऐसा रहस्य भी है जो अब तक छिपा हुआ था। नई पीढ़ी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। जो उन्हें पता होना चाहिए।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved