img-fluid

4G से कैसे बेहतर होगा 5G, कितनी होगी स्पीड और यूजर्स को कैसे होगा फायदा?

October 01, 2022

नई दिल्ली: टेलीकॉम इंडस्ट्री का कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (IMC 2022) का छठा एडिशन लाइव है. इस इवेंट में पीएम मोदी ने 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. क्या आपको पता है कि 5G से आपकी लाइफ में क्या बदलाव आ सकते हैं. इस सर्विस कि क्या खासियत हैं और ये कैसे 4G से बेहतर है.

सबसे पहले जान लें कि 5G सर्विस मोबाइल नेटवर्क का पांचवी जेनरेशन है. 5G की इंटरनेट स्पीड 4G नेटवर्क की तुलना में ये 100 गुना ज्यादा है. दोनों का प्रिंसिपल यानी मोबाइल नेटवर्किंग सेम है लेकिन स्पीड ज्यादा है. आपके फोन और टॉवर के बीच सिगनल की स्पीड ज्यादा रहेगी. इससे आपकी डेटा क्वांटिटी भी सुधर जाएगी.

कितनी होगी 5G की स्पीड?
मोबाइल डेटा के मामले में 5G नेटवर्क आपको 4G नेटवर्क से भी डबल स्पीड देगा. वीडियो और फिल्में अब कुछ सेकेंड में आपके फोन में डाउनलोड हो जाएंगी. 4G में ग्राहकों को अधिकतम 100mbps की स्पीड मिलती है, लेकिन 5G में यही स्पीड 10Gbps तक जा सकती है.

5G की शुरुआत एयरटेल वाराणसी से और जियो अहमदाबाद के एक गांव से करने वाली है. कार्यक्रम के दौरान रिलायंस इंडस्‍ट्री के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बताया कि दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर में 5G सर्विस जियो शुरू की जाएगी.


हाल ही में भारत में 5G स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी नीलामी में भारत सरकार को 1.5 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोलियां हासिल हुई थीं. इसमें मुकेश अंबानी की जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली लगाकर, नीलामी हो रही Airwaves का करीब आधा हिस्सा ले लिया था. कंपनियां जल्द दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में दिवाली तक अपने 5G नेटवर्क पर हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू कर सकती हैं.

कितनी हो सकती है कीमत?
अभी एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया की तरफ से नहीं बताया गया है कि 5G सर्विसे के लिए ग्राहकों को कितना चार्ज चुकाना होगा. हालांकि, IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 5G की दरें 4G के प्रीपेड प्लान की तरह ही होगी. 5जी लॉन्च होने के बाद ग्राहक अपने लिए ये प्लान चुन सकते हैं.

Share:

5G स्‍पीड के साथ खतरे भी बढ़ेंगे, यूजर्स को रहना होगा ज्‍यादा सतर्क

Sat Oct 1 , 2022
नई दिल्‍ली: भारत में आज से 5जी का युग शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 1 अक्‍टूबर को दिल्‍ली के प्रगति मैदान में भारतीय मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवा का शुभारंभ किया. पहले फेज में 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved