इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होना हैं। यूजी सेकंड ईयर के तकरीबन 60 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी तो जून में यूजी फस्र्ट ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होना हैं। यूनिवर्सिटी के पास उत्तर पुस्तिकाओं की कमी चल रही है। आचार संहिता के चलते टेंडर नहीं हो पाए हैं। यूनिवर्सिटी ने कलेक्टर को खरीदी के लिए पत्र लिखा है। मंजूरी मिलते ही तय एजेंसी से उत्तर पुस्तिकाएं खरीदी की जाएगी।
यूनिवर्सिटी में 27 मई से यूजी सेकंड ईयर की बड़ी परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा शुरू होने से आगामी 10 दिनों तक परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी के पास उत्तर पुस्तिकाओं का स्टाक शेष बचा है। परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं कमी न हो, इसलिए यूनिवर्सिटी की ओर से आचार संहिता के चलते कलेक्टर से खरीदी की अनुमति मांगी है। यूनिवर्सिटी ने 20 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की खरीदी के लिए पत्र लिखा है। अगले सप्ताह मंजूरी मिलने के बाद तय एजेंसी से उत्तर पुस्तिकाएं खरीद ली जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved