• img-fluid

    कैसे लें परीक्षा, आचार संहिता के चलते उत्तर पुस्तिकाओं की खरीदी ही अटकी कलेक्टर की अनुमति का इंतजार

  • May 19, 2024

    • यूनिवर्सिटी में फिर परीक्षाओं का दौर

    इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होना हैं। यूजी सेकंड ईयर के तकरीबन 60 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी तो जून में यूजी फस्र्ट ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होना हैं। यूनिवर्सिटी के पास उत्तर पुस्तिकाओं की कमी चल रही है। आचार संहिता के चलते टेंडर नहीं हो पाए हैं। यूनिवर्सिटी ने कलेक्टर को खरीदी के लिए पत्र लिखा है। मंजूरी मिलते ही तय एजेंसी से उत्तर पुस्तिकाएं खरीदी की जाएगी।

    यूनिवर्सिटी में 27 मई से यूजी सेकंड ईयर की बड़ी परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा शुरू होने से आगामी 10 दिनों तक परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी के पास उत्तर पुस्तिकाओं का स्टाक शेष बचा है। परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं कमी न हो, इसलिए यूनिवर्सिटी की ओर से आचार संहिता के चलते कलेक्टर से खरीदी की अनुमति मांगी है। यूनिवर्सिटी ने 20 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की खरीदी के लिए पत्र लिखा है। अगले सप्ताह मंजूरी मिलने के बाद तय एजेंसी से उत्तर पुस्तिकाएं खरीद ली जाएंगी।


    40 पेज वाली उत्तर पुस्तिकाएं फिलहाल नहीं
    यूनिवर्सिटी की ओर से विद्यार्थियों को तय फार्मेट के अंतर्गत प्रश्न पत्र हल करने और उनकी स्किल को बेहतर बनाने के लिए 40 पेज के उत्तर पुस्तिका बनने पर विचार किया गया था, लेकिन फिलहाल पुरानी पद्धति के अनुसार 32 पेज के उत्तर पुस्तिका ही क्रय की जाएगी। 40 पेज वाली उत्तर पुस्तिका के साथ सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाने की चर्चाएं की जा रही थीं। 32 पेज की उत्तर पुस्तिका और सप्लीमेंट्री कॉफी का चलन परीक्षा में रहेगा।

    Share:

    विजयवर्गीय को सौंपी पंजाब और दिल्ली की जवाबदारी

    Sun May 19 , 2024
    पांचवें और छठे चरण में होना है चुनाव, बुद्धिजीवी मतदाताओं से कर रहे बात इन्दौर। प्रदेश में मतदान निपटते से ही यहां के बड़े नेताओं को दूसरे प्रदेशों की जवाबदारी सौंपी गई है। कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता को पंजाब और दिल्ली की लोकसभा सीटों पर बुद्धिजीवी वर्गों से बात करने के लिए भेजा है। चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved