img-fluid

सर्दियों के मौसम में छोटे बच्‍चों की ऐसे करें देखभाल

January 07, 2021


ठंड के मौसम में सिनिटर सिटिज़न्स के साथ छोटे बच्चों को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है और कोरोना इंफेक्शन को देखते हुए तो ये और भी जरूरी हो जाता है। इस मौसम में इंफेक्शन के अलावा स्किन से जुड़ी समस्याएं आम होती है। तो इससे बचाव के लिए इन बातों का रखना होगा खास ख्याल।

1. सर्दियों में छोटे बच्चे कई कपड़े पहनते हैं, जिससे उनकी स्किन में गरमी और नमी रहती है, जो रैशेज की वजह बन सकती है। ऐसे में उनका डायपर चेक करते रहें। कभी-कभी उनके कपड़ों की लेयर्स को कम भी कर सकते हैं। इससे रैशेज़ होने की संभावना काफ़ी कम होती है।

2. ठंड के मौसम में बच्चों में खुजली की समस्या भी बहुत होती है। ऐसे में उन्हें गुनगुने पानी से नहलाएं लेकिन बहुत ज्यादा देर तक नहीं।

3. सर्दियों में बच्चा हेल्दी रहे इसके लिए उसकी मसाज ज़रूर करें। नारियल का तेल या फिर बादाम तेल से बच्चे की मालिश करना बेहतर है।

4. मौसम व कमरे के तापमान के हिसाब से बच्चे को कपड़े पहनाएं। जिससे सर्दी-ज़ुकाम या फिर ठंड से वो बच सके।

5. सर्दियों में छोटे बच्चों को नहलाने के लिए माइल्ड सोप व शैंपू का इस्तेमाल करें। अगर आयुर्वेदिक साबुन हो, तो और भी अच्छा है।

6. बच्चों को पेट्रोलियम जेली या एक्वाफोर, एसेरिन जैसे मॉइश्‍चराइज़र लगाएं। इससे न केवल त्वचा नर्म-मुलायम हो जाती है, बल्कि दाग़-धब्बे वाली त्वचा को ठीक करने में भी मदद मिलती है।

7. बच्चों के लिए ऐसा मॉइश्‍चराइज़र चुनें, जिसमें ऑलिव ऑयल और बादाम का तेल भी शामिल हो। इससे बच्चे की त्वचा नर्म-मुलायम रहती है।

8. विंटर में एक्ज़िमा से पीड़ित बच्चों की त्वचा में नमी की समस्या रहती है। रूखी त्वचा के कारण कई बार ठंडी में त्वचा फट भी जाती है। ऐसे में बच्चों को ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत होती है।

9. हाथ-पैर को भी अच्छे से मॉयस्चराइज़ कर दस्ताने और जुलाब पहनाकर रखें।

Share:

भारत ने नेपाल को दिया 19 करोड़ का अनुदान, होगा स्कूल-कॉलेजों का पुनर्निर्माण

Thu Jan 7 , 2021
काठमांडू । नेपाल (Nepal) में 2015 में आए विनाशकारी भूकंप से बर्बाद हुए स्कूल-कॉलेजों ( schools and colleges) के पुनर्निर्माण के लिए भारत (Bharat) ने 30.66 करोड़ नेपाली रुपये (19.21 करोड़ भारतीय रुपये) का अनुदान दिया है। इसे मिलाकर भारत शिक्षा क्षेत्र में निर्माण कराने के लिए नेपाल को कुल 51.37 करोड़ भारतीय रुपये की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved