img-fluid

नवजात शिशु की ठंड में कैसे करें केयर, जानिए सर्दी से बचाने कितने कपड़े पहनना सही?

January 03, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बच्चों (children) की इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से बदलते मौसम (changing seasons) का असर सबसे पहले उनकी सेहत (Health) पर पड़ता है। समस्या तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब बात नवजात शिशु (Newborn Baby) की हो रही हो। अक्सर अपने नवजात शिशु को लेकर पेरेंट्स के मन को एक सवाल लगातार परेशान करता है कि उसे उसकी पहली सर्दी में आखिर कितने कपड़े पहनाएं कि उसे ठंड लगने से बचाया जा सके। अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब पीडियाट्रिशियन डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दिया है। डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने सर्दी के मौसम में बच्चों को कपड़े पहनाने का सही तरीका बताया है। आइए जानते हैं क्या हैं ये बेबी विंटर केयर टिप्स।

बेबी विंटर केयर टिप्स-
कपड़े की पहली लेयर हो कॉटन-
शिशु को ठंड से बचाने के लिए जब भी उसे कपड़े पहनाएं तो कपड़े की पहली परत हमेशा सूती कपड़े की रखें। ऐसा करने से बच्चे की त्वचा को जो पहला कपड़ा छुएगा, वह अगर कॉटन होगा तो बच्चे को स्किन रैशेज का खतरा नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़े की पहली लेयर वो कपड़ा होता है, जो बच्चे की त्वचा से टच होता है। ऐसे में अगर कपड़ा ऊनी होता है तो बच्चे की स्किन पर रैशेज पड़ सकते हैं।


गर्म कपड़ों की कितनी लेयर होनी चाहिए?
यह सवाल ज्यादातर पेरेंट्स को परेशान करता है कि बच्चे को ठंड से बचाने के लिए उसे कितने गर्म कपड़े पहनाना सही है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि बच्चे को सर्दी से सुरक्षित रखने के साथ उसका कंफर्ट भी बनाए रखने के लिए उसे गर्म कपड़ों की कितनी लेयर पहनानी चाहिए, तो इसका जवाब डॉक्टर अर्पित गुप्ता देते हुए कहते हैं कि एक मां ने खुद सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की जितनी लेयर पहनी हो, बच्चे को हमेशा सर्दी से बचाने के लिए उससे एक लेयर ज्यादा पहनानी चाहिए।

कैसे पता करें कि बच्चे को नहीं है और गर्म कपड़े पहनने की जरूरत?-
अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि आपके शिशु को पहनाए हुए गर्म कपड़ों में ठंड लग रही है या नहीं, या फिर उसे ठंड से बचने के लिए और कपड़े पहनने की जरूरत है या नहीं तो इसका तरीका बेहद आसान है। पेरेंट्स को बच्चे के पैर या हाथ को छू कर चेक करना चाहिए। अगर बच्चे की हथेलियां और पैर के तलवे उसके पेट से ज्यादा ठंडे है, तो इसका मतलब है कि उसे ठंड लग रही है और आप उसे कपड़े की ओर लेयर्स पहना सकते हैं।

Share:

रूसी सेना ने Ukraine के दो बड़े शहरों पर दागीं 100 मिसाइलें, 5 की मौत, 130 लोग घायल

Wed Jan 3 , 2024
कीव (Kiev)। रूसी सेना (Russian army) ने मंगलवार को यूक्रेन (Ukraine) के दो सबसे बड़े शहरों पर मिसाइलों से हमला (Missile attack on two biggest cities) किया, जिसमें पांच लोगों की मौत (Five people died) हो गई और 130 से अधिक घायल (more than 130 injured) हो गए। कीव में अधिकारियों ने यह जानकारी दी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved