img-fluid

13 दिन के कारोबार में कैसे करें गुजारा, खोलें मध्य क्षेत्र भी

July 28, 2020

  • सियागंज सहित 30 से अधिक व्यापारिक संगठनों ने की कलेक्टर से गुहार
  • क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में होगा निर्णय

इन्दौर।  प्रशासन ने झोन क्र. 2 और 3 में तो लेफ्ट-राइट का फार्मूला बंद करवाते हुए कल से दोनों तरफ की दुकानें हफ्ते में 6 दिन खोलने की अनुमति दे दी, मगर झोन 1 में आने वाले मध्य क्षेत्र के व्यापारियों को अभी अनुमति नहीं मिली है। व्यापारिक संगठनों ने कलेक्टर से मुलाकात में कहा कि राखी और ईद जैसे बड़े त्यौहार हैं। व्यापारियों का माल अनबिका ही रह जाएगा और 13 दिन के कारोबार में कैसे गुजारा करेंगे। लिहाजा मध्य क्षेत्र भी खोल दिया जाए।
प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती है। एक तरफ कोरोना संक्रमण रोकना तो दूसरी तरफ कारोबार को बचाना भी है। यही कारण है कि प्रतिबंधों के साथ अनुमतियां दी जा रही है। कल सोमवार से झोन 2 और 3 में दोनों तरफ की दुकानें खुलवा दी, लेकिन राजवाड़ा, जेल रोड, सियागंज और मध्य क्षेत्र के बाजारों को अभी लेफ्ट-राइट फार्मूले के साथ ही खुलवाया जा रहा है। इस मुद्दे पर भाजपा के नेताओं ने भी मांग की है। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह से 30 से अधिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने चर्चा की। अहिल्या चेम्बर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले हुई इस बैठक में अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा कि चार महीने से बंद के कारण छोटे-बड़े सभी कारोबारी संकट में हैं। दुकानों का भाड़ा, बिजली, कर्मचारियों के वेतन से लेकर सभी तरह के सरकारी टैक्स जमा करना पड़ रहे हैं। कोरोना से बचे तो आर्थिक मंदी से बर्बाद हो जाएंगे। 13 दिन के कारोबार में कैसे गुजारा करेंगे। अभी व्यापारियों ने त्यौहार के कारण भी माल भर लिया है, जो अनबिका ही रह जाएगा। व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा संक्रमण रोकथाम के लिए किए प्रयासों की सराहना भी की।

Share:

साइलेंट किलर बीमारी, 5 करोड़ मरीज भारत में

Tue Jul 28 , 2020
आज है अंतरराष्ट्रीय हेपेटाइटिस दिवस इन्दौर। टीबी के बाद हेपेटाइटिस दुनिया की दूसरी सबसे घातक बीमारी मानी जाती है। 96 प्रतिशत मृत्युदर के साथ, हेपेटाइटिस बी और सी की बीमारी विश्व के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसके 80 प्रतिशत मरीजों को पता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved