नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2016 में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की शुरुआत की थी. हाल ही में संगठन ने कम मूल्य के लेनदेन को सुरक्षित और तेज बनाने के लिए यूपीआई लाइट की शुरुआत की है. यह एक ऑन-डिवाइस वॉलेट सुविधा है. इससे यूजर्स यूपीआई पिन का उपयोग किए बिना रियल टाइम में कम कीमत का लेनदेन कर सकते हैं. हालांकि, रेगुलर यूपीआई पेमेंट करते वक्त पिन की जरूरत अब भी होगी.
फिलहाल, यूपीआई लाइट भीम ऐप समेत सिर्फ आठ बैंकों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिसमें केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक और इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. UPI लाइट का उपयोग करना काफी आसान है. यहां आपको भीम ऐप पर यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.
BHIM ऐप में UPI लाइट कैसे सेट करें?
कैसे अलग है यूपीआई लाइट?
ऐसे कई कारण हैं, जो यूपीआई लाइट को रेगुलर यूपीआई लेनदेन से अलग बनाते हैं. सबसे पहले, UPI लेनदेन की अपर लिमिट दो लाख रुपये है जबकि UPI लाइट लेनदेन की लिमिट 200 रुपये है. UPI लेनदेन सीधे आपके बैंक खातों से जुड़े होते हैं, जबकि UPI लाइट लेनदेन ई-वॉलेट पर बेस्ट है. इसलिए यूपीआई लाइट यूजर अने वॉलेट में सिर्फ 2,000 रुपये ही रख सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई का इस्तेमाल 100 से ज्यादा बैंक के ग्राहक कर सकते हैं. दूसरी ओर यूपीआई लाइट का इस्तेमाल सिर्फ 8 बैंकों तक ही सीमित है. साथ ही UPI का उपयोग पैसे भेजने और प्राप्त करने दोनों के लिए किया जा सकता है. दूसरी ओर, UPI लाइट का उपयोग केवल पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved