नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया में हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s day) मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 14 मई (Mother’s Day 2023 Date) को पड़ रहा है।
वहीं मदर्स डे पर अपनी मां का स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो याद रखें, मदर्स डे को खास बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं, उनका प्यार लें और उनपर प्यार लुटाएं। उनकी सराहना करें और साथ में खूबसूरत यादें बनाएं।
इस दुनिया में मां का प्यार सबसे ज्यादा कीमती और खास होता है। साल 2023 में 14 मई को रविवार के दिन मदर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन मां को स्पेशल फील करवाया जाता है। अपनी मां को मदर्स डे पर खुश करने और उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए आप गिफ्ट्स का सहारा ले सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स ऑप्शन बता रहे हैं जो आप अपनी मां को इस मदर्स डे पर दे सकते हैं।
मां की फुल टाइम जॉब को लेकर अमेरिका में की गई Welch’s की एक स्टडी कहती है कि वो महिलाएं जो मां का रोल निभाने के साथ वर्किंग हैं बाकी कामकाजी लोगों की तरह हफ्ते में 40 घंटे नहीं बल्कि 98 घंटों तक काम करती हैं। ये स्टडी 5 से 12 साल के बच्चों और अपने करियर दोनों में बैलेंस बनाकर चलने वाली 2000 महिलाओं पर की गई थी। ये आंकड़े भारत में उससे भी बदतर हो सकते हैं क्योंकि यहां हाउज़वाइफ का कॉन्सेप्ट आज भी वर्किंग वीमेन से कहीं ज्यादा काम करता है।
WHO ने साल 2021 में एक रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसमें काम के एक्स्ट्रा घंटे और उससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताया गया। इस रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ वह वाकई में गंभीर बात है। लंबे समय तक काम करने से जुड़ी डब्ल्यूएचओ और आईएलओ की रिपोर्ट के अनुसार हफ्ते में 35-40 घंटे काम करने की तुलना में अगर 55 या इससे अधिक घंटे काम किया जाए तो स्ट्रोक का अनुमानित 35% अधिक जोखिम और इस्केमिक हार्ट रोग से मरने का 17% अधिक जोखिम होता है।
जहां दुनिया में सभी महिलाएं equal pay को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करती नज़र आ रही है उसमें मां की भी भागीदारी है पर मां को equal pay के साथ ही equal care की भी ज़रूरत है। जिस तरह वो हर पल हमारी सेहत का ध्यान रखती हैं उसी तरह हमें भी उनकी देखभाल करनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved