• img-fluid

    टैनिंग को चेहरे से ऐसे करें दूर, अपनाये ये टिप्‍स, मिलेगा चमकदार चेहरा

  • May 05, 2021


    गर्मी के दिनों में अक्सर चेहरे और बॉडी के अन्य हिस्सों (Body parts) पर टैनिंग की दिक्कत हो जाती है जो देखने में बहुत ख़राब लगती है। लोग चेहरे की सुंदरता (Beauty) को निखारने और टैनिंग को हटाने के लिए तरह-तरह तरीके आजमाते हैं लेकिन गर्दन (Neck) पर ध्यान नहीं देते हैं। एक बार बॉडी के अन्य हिस्सों पर हुई टैनिंग को तो छुपाया जा सकता है लेकिन गर्दन की टैनिंग छुपाना आसान नहीं है। आपके चेहरे की स्किन ग्लो (Skin glow) कर रही हो और गर्दन पर टैनिंग नज़र आये तो ये देखने में बहुत अजीब दिखाई देता है। इसलिए ज़रूरी है कि आप चेहरे के साथ ही गर्दन की खूबसूरती पर भी ध्यान दें। आइये जानते हैं कि गर्दन की टैनिंग (Neck tanning) हटाने के लिए किन चीज़ों को इस्तेमाल किया जा सकता है।

    बेसन-हल्दी-मलाई
    दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी (turmeric) मिलाएं। इस में एक चम्मच मलाई भी मिलाएं। सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को गर्दन पर अप्लाई करें और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद हल्के हाथ से रगड़ कर इस पेस्ट को छुटायें और पानी से धो लें।
    दही-हल्दी
    गर्दन की टैनिंग हटाने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक दो चम्मच दही (curd) लें। इसमें दो चुटकी हल्दी मिलाएं और अच्छी तरह से इसको फेंट लें। इस पेस्ट को पैक की तरह से गर्दन पर लगाएं। इसको 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें फिर गर्दन की 5 मिनट मसाज करें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।



    आलू
    आलू को धोकर छिलके सहित बारीक पीस लें। इस पेस्ट को गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। इसको 20 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर हल्के हाथ से 10 मिनट गर्दन की मसाज करें। इसके बाद पानी से साफ़ कर लें।

    एलोवेरा जेल और गुलाब जल
    एलोवेरा (Aloe vera) को छीलकर इसका जेल निकाल लें। एक चम्मच जेल लेकर इसको अच्छी तरह से फेंट लें। इसमें 10 बूंद गुलाब जल मिला कर इसको गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर पानी से धो लें।

    चंदन-गुलाब जल-कपूर
    एक चम्मच चंदन पाउडर में 10-15 बूंद गुलाब जल मिलाएं। इसमें 2 चुटकी कपूर भी मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। सूखने पर हल्के हाथों से रगड़कर इस पेस्ट को हटा दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामन्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल चिकित्‍स के रूप में न समझें। स्किन संबंधी कोई भी समस्‍या हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    घातक स्ट्रैन के चलते नहीं थम रहा कोरोना का कहर

    Wed May 5 , 2021
      सख्ती और लॉकडाउन के बावजूद मरीजों की संख्या में कमी नहीं… विशेषज्ञ-डॉक्टर भी हैरान… तेजी से फैल रहा है म्युटेशन के बाद वायरस इंदौर। विशेषज्ञ व डॉक्टर हैरान हैं कि इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी क्यों नहीं आ रही है..? सख्त कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew)  और लॉकडाउन (Lockdown)  भी प्रशासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved