img-fluid

बिना फर्नीचर कैसे हो नए कलेक्ट्रेट का शुभारंभ

January 10, 2022

  • भवन के बाकी सभी काम पूर्ण-फर्नीचर का मामला कोर्ट में उलझा

उज्जैन। नया कलेक्ट्रेट भवन 5 साल में बनकर तो तैयार हो गया है लेकिन इसका शुभारंभ बिना फर्नीचर कैसे होगा, क्योंकि फर्नीचर का मामला फिलहाल जबलपुर हाईकोर्ट में उलझा पड़ा है। कोठी पैलेस के पास नया कलेक्ट्रेट भवन निर्मित हो चुका है। 4 मंजिला इस भवन में संभागायुक्त से लेकर एसडीएम तक के कक्ष बने हुए हैं। यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब चुनिंदा काम यहाँ बचे हैं लेकिन फर्नीचर यहाँ अब तक नहीं लग पाया है, क्योंकि इस मामले में लघु उद्योग निगम और निजी फर्नीचर सप्लाई करने वाली कंपनियों ने याचिका लगा रखी है।



इस याचिका में लघु उद्योग निगम ने शिकायत की है कि भोपाल के कुछ अधिकारियों ने फर्नीचर का ठेका सिर्फ गोदरेज कंपनी को दे दिया था जिसके विरोध में लघु उद्योग निगम और निजी कंपनियों ने जबलपुर हाईकोर्ट की शरण ली है। अब वहाँ तारीख चल रही है। अब तक यहां फर्नीचर नहीं लग पाया। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही कोर्ट से मामला निपटेगा और टेंडर खोल दिए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है, सिर्फ कोर्ट में मामला होने के कारण अभी तक टेंडर नहीं खोले जा सकते। ऐसे में बिना फर्नीचर के कैसे शुभारंभ हो इस पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि कोर्ट से जल्द ही मामला सुलझ जाएगा और उसके बाद फर्नीचर लगाए जाएँगे और बाद में इस नए कलेक्ट्रेट का शुभारंभ होगा।

खाचरौद में 300 बोरी गेहूँ पकड़ा
उज्जैन। खाचरौद पुलिस ने आज सुबह कंट्रोल के गेहूँ का गुजरात भेजते समय पकड़ा। जानकारी के अनुसार खाचरौद के गेहूँ व्यापारी अनिल बम द्वारा ट्रक में 300 बोरी कंट्रोल कागेहूं लादकर गुजरात पहुँचाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने गेहूँ सहित उक्त ट्रक को जब्त कर लिया।

Share:

महाकाल मंदिर में गाइड लाइन का पालन नहीं..बन सकता है कोरोना का हॉटस्पॉट

Mon Jan 10 , 2022
उज्जैन। कोरोना के कोहराम में भी महाकाल मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि शनिवार, रविवार और सोमवार को छोड़कर सामान्य दिनों में दर्शनार्थियों की संख्या कम आँकी जा रही है तथा 10 से 15 मिनट में ही दर्शन होने की जानकारी दर्शनार्थियों द्वारा दी जा रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved